दिल्ली में देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में चीनी महिला गिरफ्तार, नेपाली बौद्ध भिक्षु बनकर दे रही थी चकमा

दिल्ली पुलिस ने फर्जी नाम से भारत में रहने और कथित रूप से 'राष्ट्र विरोधी गतिविधियों' में शामिल होने के आरोप में एक चीनी महिला को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 21, 2022, 12:32 PM IST
  • मजनूं का टीला से हुईं अरेस्ट
  • साल 2019 में आई थी भारत
दिल्ली में देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में चीनी महिला गिरफ्तार, नेपाली बौद्ध भिक्षु बनकर दे रही थी चकमा

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने फर्जी नाम से भारत में रहने और कथित रूप से 'राष्ट्र विरोधी गतिविधियों' में शामिल होने के आरोप में एक चीनी महिला को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. 

मजनूं का टीला से हुईं गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि महिला की पहचान काई रूओ (Cai Ruo) के रूप में हुई है और वह चीन के हैनान प्रांत की रहने वाली है. पुलिस ने कहा कि वह एक नेपाली नागरिक के तौर पर भारत में रह रही थी और उसे उत्तरी दिल्ली के मजनूं का टीला से हिरासत में लिया गया. वह बौद्ध भिक्षु बनकर यहां रह रही थी.

साल 2019 में आई थी भारत
पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान उसके पास से डोलमा लामा (Dolma Lama) के नाम से एक नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र बरामद किया गया. हालांकि, जब क्षेत्रीय विदेशी पंजीकरण कार्यालय से पूछताछ की गई, तो पता चला कि वह एक चीनी नागरिक है और 2019 में भारत आई थी. 

दिल्ली पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि महिला को यह जानकारी मिलने के बाद मजनूं का टीला से हिरासत में ले लिया गया कि वह “राष्ट्र विरोधी गतिविधियों” में शामिल है और भारत में नेपाली नागरिक के रूप में रह रही है. 

आरोपी महिला के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने कहा कि 17 अक्टूबर को उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी, 419 , 420, 467 व अन्य संबंधित धाराओं और विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने पूछताछ में बताया कि उसको चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के नेता मारने की फिराक में थे. वह अंग्रेजी,चीनी और नेपाली भाषा जानती है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

यह भी पढ़िएः पाक अदालत ने जबरन धर्मांतरण की शिकार हिंदू लड़की को सुरक्षित भेजा घर

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़