नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बीजेपी में जाने की चर्चा जोर पकड़ चुकी है. अब इस चर्चा पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है-कमलनाथ ने जब पहली बार चुनाव लड़ा था तब इंदिरा गांधी ने कहा था कि कमलनाथ मेरे तीसरे बेटे हैं. कांग्रेस के बुरे और अच्छे वक्त में अपनी 45 साल की राजनीतिक यात्रा के दौरान कमलनाथ ने का किया है. वो बीते साल साल से मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष थे. मुझे अब भी याद है कि जब सिंधिया ने एमपी में कांग्रेस सरकार गिराई तब पार्टी का हर कार्यकर्ता कमलनाथ के नेतृत्व और विचारों के साथ था.
पटवारी ने कहा-कमलनाथ जी के कांग्रेस में जाने की चर्चा बकवास है. क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा कांग्रेस छोड़ दे. ऐसी बात मैं सपने में भी नहीं सोच सकता हूं.
#WATCH | Madhya Pradesh Congress President Jitu Patwari says, " For the first time when Kamal Nath fought elections, then Indira Gandhi said that Kamal Nath is her third son...in the 45 years of political journey of Kamal Nath, in both our good times and bad times, he has been… pic.twitter.com/eo10i5NXaq
— ANI (@ANI) February 17, 2024
लगातार कांग्रेस को लग रहे हैं झटके
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी कर रही कांग्रेस को लगातार झटके मिल रहे हैं. कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा के साथ जाने की चर्चाएं हैं. ये अटकलें पिछले कई दिनों से लगाई जा रही हैं. कहा जा रहा है कि कमलनाथ कांग्रेस आलाकमान से नाराज चल रहे हैं.
बायो कर दिया है चेंज
इस बीच कमलनाथ और नकुलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की खबरों के बीच नकुलनाथ ने अपनी सोशल मीडिया एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक का बायो चेंज कर दिया है. दोनों ने कांग्रेस का नाम हटा दिया है. नकुलनाथ के एक्स प्रोफाइल के बायो से कांग्रेस पार्टी का नाम और लोगो दोनों गायब हैं. एक समाचार एजेंसी के सूत्रों की तरफ से खबर आ रही है कि पिता-पुत्र दोनों 19 फरवरी को भाजपा का दामन थाम सकते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.