सेना में अहीर रेजीमेंट बनाने की मांग, 'कांप जाएगी चीन की रूह'

भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने लोकसभा में ये मांग उठाई कि सेना में अहीर रेजीमेंट बनाई जाए. उन्होंने कहा कि सेना में अहीर रेजीमेंट बन जाए तो चीन की रूह कांप जाएगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 15, 2022, 06:17 PM IST
  • अहीर रेजीमेंट बन जाए तो कांपेगी चीन की रूह
  • भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' की मांग
सेना में अहीर रेजीमेंट बनाने की मांग, 'कांप जाएगी चीन की रूह'

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट की मांग लंबे समय से चल रही है और जिस दिन इसका गठन हो जाएगा, 'चीन की रूह कांप जाएगी.'

भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट का गठन करने की मांग
भाजपा सांसद ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा, 'भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट की मांग लंबे समय से चल रही है. मैं सरकार से मांग करता हूं कि सेना में जल्द से जल्द अहीर रेजीमेंट का गठन किया जाए.'

उन्होंने कहा, 'जिस दिन अहीर रेजीमेंट का गठन हो जाएगा, चीन की रूह कांप जाएगी.' निरहुआ ने कहा कि 'इसका कारण है कि 1962 के युद्ध में रेजांगला चौकी पर 124 अहीर जवान तैनात थे जिन्होंने 100-200 नहीं बल्कि 3,000 चीनी सैनिकों को मारा था और चीन ने यह भी कहा था कि ये अति वीर हैं, इन्हें हराना मुश्किल है.'

भारत-चीन झड़प पर राजनाथ सिंह ने क्या कहा?
बीते मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में संसद में तवांग सेक्टर में हुई घटना पर बयान दिया था. उन्होंने लोकसभा और राज्यसभा में अपने बयान में कहा था कि 'भारतीय सेना ने बहादुरी से पीएलए को हमारे क्षेत्र में अतिक्रमण करने से रोका और उसे अपनी चौकियों पर वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया. झड़प में दोनों पक्षों के कुछ सैनिक घायल हो गए.'

दोनों देशों ने झड़प पर दी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया
चीन ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुई झड़प के कुछ दिन बाद मंगलवार को कहा कि भारत से लगती सीमा पर स्थिति 'साामान्यत: स्थिर' है. भारत और चीन के सैनिकों के बीच नौ दिसंबर को तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर यांग्त्जी क्षेत्र के पास हुई झड़प में दोनों देशों के कुछ सैनिक घायल हो गए थे.

भारतीय सेना ने सोमवार को इस घटना के बारे में एक बयान जारी किया था. एक भारतीय सैन्य अधिकारी ने कहा था कि 'सब ठीक है और नियंत्रण में है. हम सब सुरक्षित हैं.'
(इनपुट: भाषा)

इसे भी पढ़ें- बढ़ने वाली है शहीदों के परिवार को मिलने वाली मुआवजा राशि! जानिए किस स्तर पर है तैयारी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़