Bihar Caste Survey: बिहार में हिंदुओं की आबादी सबसे ज्यादा, सिर्फ साढ़े 12 हजार लोग मानते हैं इस धर्म को

बिहार में जातीय गणना के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. जातीय गणना में जातियों के आंकड़े जारी किए गए हैं. साथ ही आबादी के धार्मिक आंकड़े भी जारी किए गए हैं. राज्य के मुख्य सचिव विवेक सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने जातीय गणना की रिपोर्ट जारी की.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 2, 2023, 02:46 PM IST
  • राज्य में हिंदुओं की आबादी सबसे ज्यादा
  • 2146 लोग नहीं मानते हैं किसी धर्म को
Bihar Caste Survey: बिहार में हिंदुओं की आबादी सबसे ज्यादा, सिर्फ साढ़े 12 हजार लोग मानते हैं इस धर्म को

नई दिल्लीः Bihar Caste Survey: बिहार में जातीय गणना के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. जातीय गणना में जातियों के आंकड़े जारी किए गए हैं. साथ ही आबादी के धार्मिक आंकड़े भी जारी किए गए हैं. राज्य के मुख्य सचिव विवेक सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने जातीय गणना की रिपोर्ट जारी की. बिहार में अत्यंत पिछड़ा 36 फीसदी हैं. वहीं पिछड़ा वर्ग की आबादी 27 प्रतिशत है. 

इसी तरह अनुसूचित जाति (SC) के लोग 19 फीसदी और अनुसूचित जनजाति (ST) के लोगों की संख्या बिहार में करीब 1.68 प्रतिशत है. 

 

हिंदुओं की आबादी सबसे ज्यादा
वहीं सरकार ने आबादी के धार्मिक आंकड़े भी जारी किए हैं. राज्य में 81.99 फीसदी आबादी हिंदुओं की है. वहीं इस्लाम धर्म को मानने वालों की संख्या 17.70 फीसदी है. ईसाई धर्म को मानने वाले 0.05 प्रतिशत है. इसी तरह सिख धर्म को मानने वाले बिहार में 0.011 प्रतिशत हैं. 

2146 लोग नहीं मानते हैं किसी धर्म को
बौद्ध धर्म के अनुयायियों की संख्या बिहार में 0.0851 फीसदी है. वहीं जैन धर्म मानने वाले राज्य में 0.0096 प्रतिशत हैं. इसी तरह अन्य धर्मों को मानने वालों की संख्या 0.1274 फीसदी है. वहीं बिहार में 2146 लोग किसी धर्म को नहीं मानते हैं. 

बिहार में कितने लोग किस धर्म को मानते हैं
हिंदूः 81.99% (10,71,92,958)
इस्लामः 17.70% (2,31,49,925)
बौद्धः 0.0851% (1,11,201)
ईसाईः 0.05% (75,238)
सिखः 0.011% (14,753)
जैनः 0.0096% (12,523)
अन्य धर्मः 0.1274% (1,66,566)

यह भी पढ़िएः Bihar Caste survey: 63 फीसदी पार पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा का आंकड़ा, जानें SC/ST की संख्या

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़