Bengaluru: चलते ऑटो से कूदी महिला, गलत रास्ते पर ले रहा था ड्राइवर, पति ने बताया पूरा घटनाक्रम

Bengaluru Woman jumps from auto: नम्मा यात्री ऐप के माध्यम से ऑटो-रिक्शा बुक करने वाली महिला होरमावु से थानीसांद्रा स्थित अपने घर जा रही थी. तब ये घटना घटी.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Jan 3, 2025, 05:29 PM IST
  • पति अजहर खान ने शेयर किया मामला
  • महिला ने दर्ज नहीं कराई शिकायत
Bengaluru: चलते ऑटो से कूदी महिला, गलत रास्ते पर ले रहा था ड्राइवर, पति ने बताया पूरा घटनाक्रम

Bengaluru Auto News: पूर्वी बेंगलुरु में गुरुवार रात एक 30 वर्षीय महिला चलती ऑटो-रिक्शा से कूद गई. यह घटना तब हुई जब उसे एहसास हुआ कि ड्राइवर उसके स्पष्ट निर्देशों के बावजूद रास्ते से भटककर किसी अनजान जगह की ओर जा रहा है.

हालांकि महिला ने आधिकारिक तौर पर अधिकारियों को घटना की सूचना नहीं दी है, लेकिन उनके पति अजहर खान ने बेंगलुरु शहर की पुलिस को टैग करते हुए X पर दुखत अनुभव साझा किया. अपने पोस्ट में उन्होंने दावा किया कि घटना के समय ड्राइवर नशे में था.

महिला ने नम्मा यात्री ऐप के जरिए ऑटो-रिक्शा बुक किया था. वह होरमावु से थानिसांद्रा में अपने घर जा रही थी. उन्होंने महसूस किया कि कुछ गड़बड़ है जब ड्राइवर, सामान्य मार्ग पर जाने के बजाय, हेब्बल की ओर बढ़ने लगा. कई बार उससे पूछताछ करने के बाद, महिला को एहसास हुआ कि उसके बार बार कहने के बावजूद भी ड्राइवर ने वाहन नहीं रोका.

उनके पति के अनुसार, ड्राइवर के अनियमित व्यवहार ने खतरे की घंटी बजा दी, खासकर जब महिला ने ड्राइवर की लाल आंखें और नशे के लक्षण देखे. खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'जब वाहन नागवारा पहुंचा, तो ड्राइवर ने अचानक एक फ्लाईओवर की ओर मोड़ लिया जो मार्ग का हिस्सा नहीं था.'

महिला के बार बार कहने के बाद भी ड्राइवर ने ऑटो नहीं रोका, जिस कारण उन्हें चलते ऑटो से कूदना पड़ा.

ऑटो वाला दोबारा आया
सौभाग्य से, उन्हें कोई चोट नहीं आई. हालांकि, यह सब अभी खत्म नहीं हुआ था. वाहन से भागने के बाद, ड्राइवर उसके पास आया और उसे वापस अंदर आने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने मना कर दिया. उसने ऑनलाइन भुगतान करने का विकल्प चुना और घर जाने के लिए एक और ऑटो बुलाया.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़