नई दिल्लीः Bahraich Encounter: बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में राम गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने के आरोपियों का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर किया है. आरोपी रिंकू सरफराज खान और तालिब नेपाल भागने की कोशिश में थे तभी दोनों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया.
5 आरोपियों को पकड़े जाने की जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश के हवाले से बताया गया है कि अभी कैजुएल्टी की जानकारी नहीं है. पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ा है जिनमें से दो को गोली लगने की बात सामने आ रही है. मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के दूसरे नंबर का बेटा सरफराज भी पकड़ा गया है.
#BigBreaking : नेपाल भागने की फिराक में था रामगोपाल मिश्रा को गोली मारने का मुख्य आरोपी सरफराज, यूपी पुलिस ने कर दिया एनकाउंटर#BahraichEncounter #Sarfaraz #UPPolice | #ZeeNews @ramm_sharma @malhotra_malika pic.twitter.com/WEhxe9YnC0
— Zee News (@ZeeNews) October 17, 2024
जवाबी फायरिंग में दोनों को लगी गोली
पुलिस ने आरोपी सरफराज और तालिब को कोतवाली नानपारा क्षेत्र में हांडा बसेहरी नहर के पास घेरकर एनकाउंटर किया. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों की हालत गंभीर है. आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की थी जबकि सरफराज खान और तालिब को जवाबी कार्रवाई में गोली लगी. वहीं पुलिस ने फहीम, अब्दुल हमीद और एक अन्य को भी गिरफ्तार किया है.
बहराइच में जिस अब्दुल हमीद पर गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने का आरोप है उनकी बेटी रुख़सार-
"कल 4 बजे मेरे पिता अब्दुल हमीद, मेरे दो भाई सरफ़राज़ ,फ़हीम औऱ उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने उठा लिया है, मेरे पति और मेरे देवर को पहले उठाया जा चुका है, किसी भी थाने से उनकी कोई… https://t.co/qdmniYmfT6 pic.twitter.com/AmhWWsO19r
— Mukesh Mathur (@mukesh1275) October 17, 2024
अब्दुल हमीद की बेटी ने एनकाउंटर की आशंका जताई थी
इससे पहले अब्दुल हमीद की बेटी रुखसार ने एनकाउंटर की आशंका जताई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने कहा था कि बुधवार शाम 4 बजे मेरे पित अब्दुल हमीद, भाई सरफराज, फहीम और एक अन्य को यूपी एसटीएफ ने उठा लिया है. मेरे पति और देवर को पहले ही उठा लिया था. किसी भी थाने से उनकी कोई खबर नहीं मिल रही.
यह भी पढ़िएः बहराइच: राम गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने वाले का वीडियो आया सामने, बंदूक तानकर खड़ा दिखा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.