अयोध्या रेप केस: बेहतर इलाज के लिए लखनऊ में भर्ती पीड़िता, बीजेपी ने साधा अखिलेश पर निशाना

 बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि अखिलेश यादव तो अपने पिता से चार कदम आगे निकल गए हैं. मुलायम सिंह यादव जी कहते थे कि लड़के हैं, लड़कों से गलती हो जाती है. वे रेप को गलती बताया करते थे, लेकिन अखिलेश यादव इस सामूहिक दुष्कर्म को षड्यंत्र बता रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 5, 2024, 10:38 PM IST
  • केजीएमयू में एडमिट की गई पीड़िता.
  • बीजेपी ने अखिलेश पर फिर साधा निशाना.
अयोध्या रेप केस: बेहतर इलाज के लिए लखनऊ में भर्ती पीड़िता, बीजेपी ने साधा अखिलेश पर निशाना

अयोध्या. अयोध्या में कथित तौर पर गैंगरेप की शिकार नाबालिग लड़की को सोमवार दोपहर में KGMU के स्त्री रोग विभाग में भर्ती कराया गया. अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय जैन के मुताबिक पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि लखनऊ ले जाने के दौरान चिकित्सकों की एक टीम लड़की के साथ है.

क्या बोले केजीएमयू के प्रवक्ता
वहीं केजीएमयू के प्रवक्ता सुधीर सिंह ने कहा-लड़की को क्वीन मैरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉ. सुजाता देव के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उसकी निगरानी कर रही है. क्वीन मैरी अस्पताल, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ का प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग है. एक बयान में कहा गया- वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में लड़की का मेडिकल परीक्षण किया गया. विशेषज्ञों की एक टीम लड़की की स्थिति का आकलन कर रही है. उसे उचित चिकित्सा उपचार दिया जा रहा है.

30 जुलाई को पुलिस ने की गिरफ्तारी
बता दें कि यूपी पुलिस ने बीती 30 जुलाई को 12 साल की लड़की से कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले में अयोध्या जिले के भदरसा में बेकरी संचालक मुईद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को गिरफ्तार किया था. जांच में लड़की के गर्भवती होने की बात सामने आने के बाद मामले का खुलासा हुआ.

सीएम योगी ने लगाया सपा पर आरोप
मामले में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने आरोप लगाया था कि मुईद खान समाजवादी पार्टी (सपा) का सदस्य है और फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद की टीम का हिस्सा है. आदित्यनाथ ने पिछले बृहस्पतिवार को विधानसभा में कहा था-यह अयोध्या का मामला है. मुईद खान समाजवादी पार्टी से है और अयोध्या के सांसद की टीम का सदस्य है. वह 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मुख्य आरोपी है. समाजवादी पार्टी ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.

'पिता से आगे निकले अखिलेश'
इस बीच बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव तो अपने पिता से चार कदम आगे निकल गए हैं. मुलायम सिंह यादव जी कहते थे कि लड़के हैं, लड़कों से गलती हो जाती है. वे रेप को गलती बताया करते थे, लेकिन अखिलेश यादव इस सामूहिक दुष्कर्म को षड्यंत्र बता रहे हैं. अखिलेश यादव का बयान गैर-जिम्मेदाराना है. 12 साल की मासूम बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. इस मामले में आरोपी मुसलमान है, इसलिए समाजवादी पार्टी इस मामले को मजहबी रूप देने का प्रयास कर रही है और सपा प्रमुख इसे षड्यंत्र बता रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Explainer: क्या है Waqf Board, कितनी संपत्ति का मालिक और क्या हैं अधिकार? आसान भाषा में समझें पूरी बात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़