YRKKH Upcoming Twist: दक्ष की सच्चाई जानते हैं अभीरा बच्चे के साथ होगी फरार, बेटे के लिए तरसेगी रूही

YRKKH Upcoming Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अक्षरा को दक्ष की सच्चाई पता चल जाएगी.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 8, 2024, 01:32 PM IST
  • दक्ष को लेकर गायब होगी अभीरा
  • रूही बेटे के लिए होगी परेशान
YRKKH Upcoming Twist: दक्ष की सच्चाई जानते हैं अभीरा बच्चे के साथ होगी फरार, बेटे के लिए तरसेगी रूही

नई दिल्ली YRKKH Upcoming Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. अभीरा और अरमान की लाइफ में रूही अक्सर कुछ न कुछ परेशानी खड़ी करती रहती हैं. वहीं अब अभीरा का भाई अभीर अपनी सही बहन का साथ न देकर रूही के साथ मिलकर दोनों को परेशान करेगा. आने वाले एपिसोड में कई ड्रामा देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं आने वाले एपिसोड में क्या कुछ होने वाला है. 

अभीर को होगी अभीरा से नफरत 
दरअसल रूही अभीरा को सच्चाई बताएगी की अक्षरा की मौत का कारण अरमान है. अरमान की वजह से अक्षरा की मौत हुई है. ऐसे में अभीर अभीरा से पूछता है कि वह अरमान के साथ क्यों है उसे अरमान को छोड़ देना चाहिए. अभीरा अभीर को समझाने की कोशिश करती है लेकिन रूही के साथ उसकी बहस हो जाती है. 

अभीर करेगा ड्रामा 
पौद्दार परिवार दक्ष के लिए पूजा का आयोजन करेंगे. पूजा मंदिर में होगी. सभी लोग मंदिर जाकर पूजा की तैयारियां करती हैं. पूजा के दौरान अभीरा अपने साथ रूही को लेकर आता है. अभीर ढोल बजाते हुए मंदिर में एंट्री लेता है. अभीर को देख पूरा परिवार हैरान रह जाता है. अभीर बोलता है कि वह अपने भांजे के लिए लॉकेट लाया है. लॉकेट पर आर-आर लिखवाया है. 

रूही को दक्ष देगा अभीरा 
पूजा में मामा की रस्में निभाने के बाद अभीर दक्ष को अभीरा को देने जाता है लेकिन बीच में वह मुड़कर रूही की गोद में बच्चे को रख देगा. मां की चुन्नी भी रूही को दे देता है. अभीरा बोलता ही कि दक्ष मेरा बेटा है. 

अक्षरा को पता चलेगी सच्चाई 
सीरियल में जल्द ही ट्विस्ट देखने को मिलेगा कि अक्षरा को जैसे ही दक्ष की सच्चाई का पता चलेगा. वह दक्ष को लेकर पौद्दार परिवार से दूर फरार हो जाएगी.  

ये भी पढ़ें- Subhash Ghai Health Update: क्या वाकई बिगड़ी सुभाष घई की तबीयत? जानें हॉस्पिटल में एडमिट होने का पूरा सच!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़