नई दिल्ली YRKKH Upcoming Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों एक साथ कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. अभिरा की घर में तारीफ होती है कि उसने दक्ष को कुछ नहीं होने दिया. विद्या दक्ष की नजर उतारती है. अरमान विद्या को बोलता है कि वह अभिरा से कोई सवाल न करें. अरमान अभिरा को अरमान करने के लिए बोलता है.
रोहित से सवाल करेगी रूही
अरमान अभिरा की चोट पर दवाई लगाता है. वहीं रोहित को नींद नहीं आती है वो परेशान हो रहा होता है. रूही रोहित से सवाल करती है कि वह इतना परेशान क्यों हो रहा है. रोहित रूही को कुछ नहीं बोल पाता है. रूही बोलती है कि जिस चीज में अभिरा शामिल होती है वहां दिक्कत आती ही है. रूही की इस बात को सुन रोहित परेशान हो जाता है.
रोहित मांगेगा अपना बच्चा
अगली सुबह रोहित अरमान से अपना बच्चा वापस मांगता है. रोहित की बात सुन अरमान काफी इमोशनल हो जाता है. अरमान रोहित को बोलता है कि अभिरा ये सच सुनकर टूट जाएगी. अरमान रोहित को बोलता है कि पहले वह ये सच अभिरा को बता रहा था लेकिन उनसे सुनी नहीं. रोहित बोलता है कि दक्ष की सिर्फ रूही ही मां है. अरमान अभिरा को सच बताने का फैसला करता है अरमान अभिरा के पास जाता है लेकिन अभिरा उसे बताती है कि दक्ष को देखने के लिए डॉक्टर घर पर आ रहे हैं.
अरमान होगा परेशान
दक्ष के लिए घर में पूजा की जाएगी. दक्ष की पूजा की तैयारी की सारी जिम्मेदारी रोहित लेगा. रोहित अरमान को बोलेगा कि अभिरा को पूजा से पहले सच्चाई बता दें. इस पूजा में बच्चे के साथ रूही ही बैठेगी. अभिरा अरमान को परेशान देख रोहित से पूछेगी. रोहित अभिरा को सच नहीं बताएगा. बल्कि उसके मन में अरमान के लिए शक पैदा कर देगा.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में खत्म हुआ इस कंटेस्टेंट का सफर, एविक्शन से पहले ही सामने आया नाम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.