YRKKH Upcoming Twist: रूही को मिलेगा उसका बेटा, अभीरा अरमान संग तोड़ी देगी रिश्ता

YRKKH Upcoming Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में कई ड्रामा देखने को मिलेगा. अरमान अभीरा को घर लेकर आएगा. अभीरा रूही को दक्ष देगी. इसके बाद रूही अरमान से अपना रिश्ता तोड़ देगी.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 11, 2024, 08:13 PM IST
  • रूही को देगी दक्ष अभीरा
  • अरमान से तोड़ देगी रिश्ता
YRKKH Upcoming Twist: रूही को मिलेगा उसका बेटा, अभीरा अरमान संग तोड़ी देगी रिश्ता

नई दिल्ली YRKKH Upcoming Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान अभीरा और दक्ष को लेकर पौद्दार परिवार में वापस आएगा. अभिरा अपने हाथों से दक्ष रूही को देगी. रूही और रोहित दक्ष को लेकर अपने कमरे में चले जाएंगे. अभीरा टूट जाएगी. अरमान इमोशनल होकर अभिरा से माफी मांगेगा. अभीरा रोने लग जाएगी. अभीरा बोलती है कि सॉरी क्या होता है मुझे बच्चा चाहिए. 

दक्ष को वापस देगी अभीरा 
अभीरा बोलेगी तुमने उस दिन कहा था कि तुम रोहित और रूही के बच्चे का अंतिम संस्कार करके आए हो. तुमने मुझे आखिरी बार बीएसपी को देखने का मौका तक छीन लिया. किस्मत ने मुझे बीएसपी को छीन लिया क्या वो तुम्हारे लिए काफी नहीं था. अब मुझे कभी पता नहीं चलेगा कि उसके हाथ कैसे था, वो दिखता कैसा था. मैं उसे गुड बाय तक नहीं बोल पाई. इसके बाद अभीरा अरमान से अपना रिश्ता तोड़कर पौद्दार परिवार से चली जाएगी. 

बच्चे का नाम बदल देगी रूही 
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रूही बच्चे का नाम बदलने का फैसला करेगी. रूही ऐसा इसलिए करेगी क्योंकि उसने अभीरा और अरमान से नफरत होती है. इसी नफरत के चलते रूही बेटे दक्ष का नाम बदलकर रूहान कर देगी. 

अभीर देगा रूही का साथ 
रूही अभीर को बताती है कि अरमान ने उसे अभीरा के लिए शादी के मंडप में छोड़ दिया था. ऐसे में अभीर अभीरा को गलत समझेगा. अभीर अपनी बहन का साथ न देकर रूही का साथ देगी.  

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के बारे में ये क्या कह गईं माहिरा खान, बोलीं- 'आप मुझसे उनके...'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़