Yash Chopra Birth Anniversary: इस एक्ट्रेस के कहने पर निर्देशन में यश चोपड़ा ने आजमाई थी किस्मत, रोमांस के रंगों को पर्दे पर बिखेर ऐसे बने बादशाह

Yash Chopra Birth Anniversary: यश चोपड़ा (Yash Chopra) ने रोमांस का ऐसा सिलसिला शुरू किया, जो आज तक हमारे जहन में बसा हुआ है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि हिंदी सिनेमा की एक खूबसूरत हसीना के कहने पर यश चोपड़ा ने निर्देशन में किस्मत आजमाई थी.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Sep 27, 2023, 11:52 AM IST
  • वैजयंतीमाला की वजह से बॉलीवुड को मिला शानदार निर्देशक
  • कई बेहतरीन और रोमांटिक का यश चोपड़ा ने किया निर्माण
Yash Chopra Birth Anniversary: इस एक्ट्रेस के कहने पर निर्देशन में यश चोपड़ा ने आजमाई थी किस्मत, रोमांस के रंगों को पर्दे पर बिखेर ऐसे बने बादशाह

नई दिल्ली: Yash Chopra Birth Anniversary: आज बॉलीवुड में रोमांस के कई नाम हैं. अब तक देखें, तो राजेश खन्ना, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर जैसे नामों को रोमांस के साथ जोड़ा जाता है. लेकिन राजेश खन्ना को सुपरस्टार, शाहरुख को किंग ऑफ रोमांस और अमिताभ बच्चन को महानायक बनाने के पीछे जिसका सबसे बड़ा हाथ है, वो हैं यश चोपड़ा. अगर यश जी न होते तो शायद ही 'कभी-कभी आपके दिल में रोमांटिक ख्याल आते', शायद ही 'तेरी आंखों की नमकीन मस्तियां' होती, और शायद ही 'आप और आपकी तन्हाई अक्सर बातें कर पाते'....

बचपन से ही था फिल्मों का शौक

यश जी अपने 8 भाई-बहनों में सबसे छोटे थे. उन्हें फिल्मों से बड़ा लगाव था. जब भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद परिवार लुधियाना आया, तो यश चोपड़ा अपने भाई के साथ बॉम्बे पहुंच गए.  बड़े भाई बीआर चोपड़ा हिंदी फिल्मों का निर्देशन करते थे. यश जी ने उन्हीं को असिस्ट करना शुरू कर दिया. पहली बार 1959 में उन्हें 'धूल का फूल' डायरेक्ट करने का मौका मिला. उसके बाद उनकी दूसरी फिल्म 1961 में 'धर्मपुत्र' थी. धीरे-धीरे यश चोपड़ा का काम लोगों को पसंद आने लगा और बड़े प्रोड्यूसर उनके साथ काम करने को बैचैन होने लगे.

वैजयंतीमाला ने कही थी ये बात

अपने जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंतीमाला ही वह सख्श थी, जिन्हेंने यश चोपड़ा को फिल्म निर्देशन पर काम करने की राय दी थी. वैजयंतीमाला पहली वह इंसान थी जिसने यश चोपड़ा के अंगर छिपे इस हुनर को पहचान लिया था.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

इस बात का खुलासा खुद यश चोपड़ा ने अपने एक इंटरव्यू में किया था. जिसके बाद से यश चोपड़ा ने धीरे-धीरे फिल्मों का निर्देशन करना शुरू किया और किंग ऑफ रोमांस बन गए.

बॉलीवुड में लाए प्यार की बहार

यश जी ने लहराते सरसों के खेतों में शिफॉन की साड़ी में लिपटी हीरोइन, सफ्द चादरों से ढके पहड़ों पर छुपा प्यार, रोमांटिक सा बैकग्राउंड म्यूजिक, इन सभी चीजों के जादू से हिंदी सिनेमा को परिचित कराया. यश चोपड़ा ने अपनी फिल्मों में कई एक्सपेरिमेंट किए हैं. हिंदी सिनेमा की पहली मल्टीस्टारर फिल्म 'वक्त' भी उन्होंने बनाई और साबित कर दिया की एक फिल्म में कई चेहरों के साथ शानदार काम किया जा सकता है. जब सिर्फ गाने की वजह से उनकी फिल्में हिट हो जाती थी. उन्होंने बिना गाने और इंटरवल की फिल्म इत्तेफाक भी बनाई. इस फिल्म के लिए यश चोपड़ा को बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. 

ये भी पढ़ें- 'गदर 2' के बाद साउथ की इन फिल्मों पर Naseeruddin Shah ने निकाली भड़ास, कहा- 'ऐसी फिल्में कभी देखने...'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़