ऐसी थी '12th फेल' डायरेक्टर की अमिताभ बच्चन के साथ मुलाकात, बोले- 'उनकी वैनिटी वैन के टॉयलेट...'

Vidhu Vinod Chopra: '12th फेल' ने जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने हाल ही में दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ अपनी मुलाकात को याद किया. उन्होंने बताया कि वह अमिताभ बच्चन की वैनिटी वैन का वाशरूम इस्तेमाल करना चाहते थे. आइए जानते हैं डायरेक्टर ऐसा क्यों करना चाहते थे.  

Written by - Anu Singh | Last Updated : May 2, 2024, 06:32 PM IST
    • '12th फेल' के डायरेक्टर ने सुनाया बिग बी से जुड़ा किस्सा
    • एक्टर की वैनिटी वैन में डायरेक्टर करना चाहते थे ये काम
ऐसी थी '12th फेल' डायरेक्टर की अमिताभ बच्चन के साथ मुलाकात, बोले- 'उनकी वैनिटी वैन के टॉयलेट...'

नई दिल्ली: Vidhu Vinod Chopra: '12वीं फेल' के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा को हिंदी सिनेमा शानदार और यादगार फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई हिट और सुपरहिट फिल्में बनाई हैं. इसी बीच उनका एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुलकर बात की. 

हृषिकेश मुखर्जी की सिफारिश 

उन्होंने बताया कि वे हृषिकेश मुखर्जी की सिफारिश लेकर उनके पास गए थे और उनके पास एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म थी. निर्माता ने आगे बताया कि बिग बी उनके साथ काम करने को राजी भी हो गए थे, लेकिन फिर भी उन्होंने दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करने का फैसला ले लिया, क्योंकि उन्हें वो बेहतर लगा. हालांकि, बाद में उन्होंने 'एकलव्य: द रॉयल गार्ड' फिल्म में एक साथ काम किया. ‘12वीं फेल’ के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने इंटरव्यू में और भी कई राज खोले. 

बिग बी की वैनिटी वैन में यूज करना चाहते थे वॉशरूम

केलॉग मैनेजमेंट स्कूल में बातचीत के दौरान फिल्म निर्माता ने बताया कि पहली मुलाकात में उनकी सबसे बड़ी इच्छा थी कि वो अमिताभ बच्चन की वैनिटी वैन में वॉशरूम का इस्तेमाल करना चाहते थे. उन्होंने हंसते हुए कहा, 'उनके साथ फिल्म बनाना उनके पर्सनल वॉशरूम को यूज करने जितना जरूरी नहीं था'. उन्होंने आगे कहा, 'मैं उनसे बस में मिलने गया था. उस समय, पूरे शहर में चर्चा थी कि अमिताभ बच्चन की वैनिटी वैन में शौचालय है. मैं उनके साथ पहली मुलाकात में काफी रूड था'.

अमिताभ बच्चन के साथ थे बहुत रूड 

विधु विनोद चोपड़ा ने आगे बताया, 'मेरा नाम भले ही बहुत प्रभावशाली न हो, लेकिन मेरी फिल्म प्रभावशाली है, क्या आप इसे देख सकते हैं? उन्होंने मेरा गुस्सा देखा और वे सहमत हो गए'. निर्माता ने बताया कि उन्होंने अमिताभ से कहा, ‘वे उनकी फिल्म शाम पांच बजे से पहले किसी भी समय देख सकते हैं’. विधु ने देखा कि अमिताभ, हृषिकेश दा और रेखा सभी काम में बिजी हैं. उनके बीच कुछ बातचीत चल रही है. इसलिए वो बाहर जाकर बैठ गए. चार बज चुके थे और उन्हें लगा कि वह उनकी फिल्म अब नहीं देखेंगे.

रेखा के साथ देखी थी फिल्म

निर्माता ने आगे बताया, ‘तभी मुझे मेरे कंधों पर एक हाथ महसूस हुआ वो अमिताभ बच्चन थे. उन्होंने कहा ‘आपके पास पांच बजे तक की बुकिंग है? चलिए. उन्होंने कहा क्या मैं अपने दोस्त को साथ ला सकता हूं? वे दोस्त रेखा थीं’. विधु विनोद ने आगे बताया कि ये ही वो समय था जब उन्हें लगा कि वे अपनी इच्छा पूरी कर सकते हैं. विधु ने कहा, ‘मैंने उनसे पूछा क्या मैं आपकी वैन का शौचालय इस्तेमाल कर सकता हूं. इस तरह उनका वॉशरूम इस्तेमाल करने की मेरी वह इच्छा पूरी हुई'. 

ये भी पढ़ें- बाहुबली फैंस के लिए खुशखबरी! मेकर्स ने जारी किया Baahubali Crown of Blood का ट्रेलर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप 

ट्रेंडिंग न्यूज़