नई दिल्ली: Jugjugg Jeeyo BO Collection Day 4: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jug Jugg Jeeyo) का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन शानदार रहा, लेकिन पहले सोमवार को फिल्म बुरी तरह पिटी है. फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jug Jugg Jeeyo) अपनी रिलीज के चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई है. 'भूल भुलैया 2' के बाद बॉलीवुड की बैक टू बैक 5 फिल्में फ्लॉप हुईं है. ऐसे में लोगों को 'जुग जुग जियो' से काफी उम्मीदें थी, लेकिन फिल्म की सोमवार की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली है.
'जुग जुग जियो' ने सोमवार को कमाए इतने करोड़
राज मेहता के निर्देशन में बनी 'जुग जुग जियो' की चौथे दिन की कमाई सामने आ चुकी है. फिल्म ने सोमवार को कुल 4.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
#JugJuggJeeyo remains steady at national multiplexes, which is driving its biz... #Delhi - #NCR remain key contributors... Decline on Mon [vis-à-vis Fri]: 48.06%... Fri 9.28 cr, Sat 12.55 cr, Sun 15.10 cr, Mon 4.82 cr. Total: ₹ 41.75 cr. #India biz. pic.twitter.com/hCB1ODVdYD
taran adarsh (@taran_adarsh) June 28, 2022
इसी के साथ फिल्म ने सिर्फ भारत में 41.75 करोड़ रुपये कमाए हैं. इससे पहले रविवार यानी तीसरे दिन मूवी ने 15.10 करोड़ कमाए थे. 1 दिन में ही कमाई में आई गिरावट साफ नजर आती है.
बनी चौथी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म
बता दें कि फिल्म चौथी सबसे ज्यादा अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस लिस्ट में नंबर-1 की पोजिशन पर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की 'भूल भुलैया 2' है. दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' है, जिसने 39.17 करोड़ रुपये कमाए थे. तीसरे नंबर पर आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' है, जिसकी कमाई पहले वीकेंड में 37.45 करोड़ रुपये थी.
'जुग जुग जियो' एक मल्टी स्टारर फिल्म है
'जुग जुग जियो' को सबसे ज्यादा गुजरात, पंजाब, यूपी, मध्य प्रदेश और हरियाणा में पसंद किया जा रहा है. बता दें कि ये फिल्म एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें वरुण धवन के साथ कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पर्दे पर खुलेंगे अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी के कई राज, हुआ बड़ा ऐलान