Tusshar Kapoor ने किया शॉकिंग खुलासा, बोले- 'इंडस्ट्री में कुछ लोग मुझे नीचे खींचना...'

Tusshar Kapoor: तुषार कपूर ने हाल में ही एक बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि नेपोटिज्म का उन्हें कोई भी फायदा नहीं मिला. इतना ही नहीं उन्होंने तो ये तक कह दिया कि कुछ लोग उन्हें नीचे खींचना चाहते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 8, 2024, 10:09 AM IST
  • तुषार कपूर का बड़ा खुलासा
  • नेपोटिज्म का नहीं मिला कोई फायदा
Tusshar Kapoor ने किया शॉकिंग खुलासा, बोले- 'इंडस्ट्री में कुछ लोग मुझे नीचे खींचना...'

नई दिल्ली:Tusshar Kapoor: एक्टर जितेंद्र के बेटे और टीवी क्वीन एकता कपूर के भाई तुषार कपूर ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है , लेकिन उन्हें अपार सफलता नहीं मिल पाई. तुषार अब वेब शोज में भी काम कर रहे हैं. वो अब दस जून की रात में नजर आने वाले हैं. इस शो में प्रियंका चौधरी लीड रोल में हैं. इस बीच हाल ही में तुषार ने इंडस्ट्री को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं.

क्या बोले एक्टर तुषार कपूर?

इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए तुषार कपूर ने कहा, 'कभी-कभी मुझे लगता है कि ये सब मुझे हमेशा के लिए एक्सेप्ट क्यों नहीं कर पा रहे हैं. मुझे लगता है कि ये सेक्शन उस बिरादरी का हिस्सा है, जो आपको नीचे खींचता है या कहें पीछे ढकेलता है. ये दुखद है, पर सच है, लेकिन मैं अब इन सबसे बाहर आ चुका हूं. थैंकफुली मेरे पास एक ऐसी ऑडियंस है, जो मुझे कभी जज नहीं करती है. 

नहीं मिला नेपोटिज्म का फायदा

एक्टर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि लोग हमेशा फिल्मी फैमिली से आने वाले फायदे के बारे में बात करते हैं, बहस करते हैं. मेरे पास भी कुछ ऐसे फायदे थे, पर मुझे कई नुकसान झेलने पड़ गए. एक नए स्टूडेंट की तरह मुझे बार-बार टेस्ट देना पड़ा है. मैं इससे लड़ने के लिए भी तैयार हूं, क्योंकि ये चौकन्ना रखता है.'

ऐसे रखते हैं खुद को मोटिवेट

तुषार ने कहा, 'थैंकफुली मेरा एक बेटा है, जो मेरे लिए स्ट्रेस बस्टर है. जहां मैं पॉजिटिव और फोक्सड हूं, उसी दिशा में अपनी जिंदगी को जीता हूं. मैं फिटनेस को लेकर बेहद सजग हूं. मैं बौद्ध धर्म को फोलो करता हूं. ये सब चीजें मुझे मोटिवेट रखने में मदद करती हैं. मैं मानता हूं कि आखिरी में एक रोशनी जरुर होती है. लाइफ में उतार-चढ़ाव जरुरी हैं,  वरना जिंदगी बोरिंग हो जाएगी. मैं आभारी हूं कि मैं अभी हूं और अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में बात कर रहा हूं. '

ये भी पढ़ें- इस सिंगर को 'बॉबी' से मिली शोहरत, घमंड में भजन गाने से किया मना, आवाज जाने के बाद हुआ पश्चाताप और एक चमत्कार ने बदल दी जिंदगी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़