नई दिल्ली: Katrina Kaif Birthday: कई विदेशी हंसीनाए हिंदी सिनेमा में अपने करियर को पंख देना का सपना लेकर भारत आती है. कुछ सफल हो जाती है, तो कुछ न कामयाब होकर वापस लौट जाती है. ऐसा ही सपना लेकर 16 जुलाई 1983 में हांग कांग में जन्मी कैटरीन कैफ लेकर भारत आई थीं. हिंदी न आने के कारण उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. आज वह बॉलीवुड पर राज कर रही हैं.
संघर्ष से भरा है करियर
कैटरीना कैफ को बॉलीवुड में पैर जमाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा है. वह कई बार ऑडिशन्स में रिजेक्ट हो चुकी हैं. एक बार तो कैटरीना ने फिल्म साइन कर ली और एक शॉट भी दिया, लेकिन उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. हिंदी न आना उनके लिए मुसीबत बन गई थीं. हर कोई मान चुका था कि उनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो चुका है.
मॉडलिंग से शुरू हुआ करियर
कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई, 1983 को हांग कांग में हुआ था. उके पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी, और मां सुजैन तुरकोट्टे ब्रिटिश थी. उनका परिवार उनके बचपन के दौरान जापान, फ्रांस, स्विट्जरलैंड और इंग्लैंड सहित कई देशों में रहा. जिस कारण कैटरीना अंग्रेजी, हिंदी और फ्रेंच सहित कई भाषाएं सीख गई थीं.
14 की उम्र में एक्ट्रेस ने मॉडलिंग शुरू की थी. एक्ट्रेस बनने के लिए वह भारत आई, जहां उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा.
सलमान खान ने बदली किस्मत
कैटरीना कैफ की पहली फिल्म बूम थी. इसमें गुलशन ग्रोवर के साथ उन्होंने कई हॉट सीन फिल्माए थे. फिल्म फ्लॉप हुई थी. जिसके बाद एक्ट्रेस 2005 में 'मैंने प्यार क्यों किया' से री लॉन्च हुईं. सलमान खान ने उनकी नौया पार लगा दी. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया. इसके बाद वह कई हिट फिल्मों लंदन (2007), सिंह इज किंग (2008), न्यूयॉर्क (2009), राजनीति (2010), जिंदगी न मिलेगी दोबारा (2011), एक था टाइगर (2012), धूम 3 (2013), और भारत (2019) में दिखाई दीं.
इसे भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ ने बेटे का रखा ऐसा नाम, भड़के लोगों ने जमकर लगाई फटकार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.