नई दिल्ली: गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ को बीती रात 15 अप्रैल 2023 को गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में हैं. इस पूरे मामले में विपक्षी नेता सरकार पर निशाना साध रहे हैं. बेबाक राय रखने वाली स्वरा भास्कर ने भी अपनी राय रखी है. एक्ट्रेस ने सरकार पर हमला बोला है और इस हत्या की निंदा की है.
स्वरा ने की सरकार की निंदा
An extra judicial killing or an encounter is not something to be celebrated. It signals a state of lawlessness. It signals that the State agencies have depleted credibility because they are acting like or enabling criminals. This is not strong governance, this is anarchy.
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 15, 2023
स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती है. स्वरा ने ट्वीट कर लिखा- एक एक्स्ट्रा जुडिशियल किलिंग या फिर एनकाउंटर कोई ऐसी चीज नहीं है, जिसको सेलिब्रेट किया जाए. यह सिग्नल देता है कि राज्य नियम के खिलाफ काम कर रहा है. यह सिग्नल देता है कि राज्य की एजेंसियों की क्रेडिबिलिटी खत्म हो गई है. क्योंकि वह क्रिमिनल्स की तरह काम कर रहे हैं या उन्हें सक्षम कर रहे हैं. यह मजबूत शासन नहीं है, यह अराजकता है.
अतीक अहमद की कैसे हुई हत्या
15 अप्रैल 2023 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था. इसी दौरान हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे. जब अतीक और उसके भाई मीडिया से बात करने के लिए रुके, उसी समय उनकी हत्या कर दी गई.
कुछ दिन पहले हुआ था बेटे का एनकाउंटर
कुछ दिन पहले अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर भी हुआ था. उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी असद को जब पुलिस पकड़ने की कोशिश कर रही थी उसी वक्त अतीक का बेटा भागने की कोशिश कर रहा था. जब असद ने पुलिस पर हमला किया तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलीसे असद मारा गया.
इसे भी पढ़ें: 'विक्राल और गब्राल' एक्टर KK Goswami की बाल-बाल बची जान, चलती कार में लगी आग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.