फिल्मकार सुधीर मिश्रा की मां का निधन, ट्विटर पर लिखा भावुक करने वाला पोस्ट

फिल्मकार सुधीर मिश्रा की मां का निधन हो गया है. इस बात का जानकारी देते हुए उन्होंने एक भावुक कर देने वाला पोस्ट भी लिखा है, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 14, 2022, 05:20 PM IST
  • सुधीर मिश्रा की मां नहीं रहीं
  • कुछ दिनों से बीमारी थीं मां
फिल्मकार सुधीर मिश्रा की मां का निधन, ट्विटर पर लिखा भावुक करने वाला पोस्ट

नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से फिल्म इंडस्ट्री से लगातार बुरी खबरें सुनने को मिल रही हैं. अब फिर से एक दुखद खबर सामने आई है. भारतीय सिनेमा के मशहूर फिल्मकार सुधीर मिश्रा (Sudhir Mishra) की मां का निधन हो गया है. ये बुरी खबर एक्टर ने खुद अपने एक ट्वीट के जरिए दी है. इसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है.

सुधीर मिश्रा ने लिखा भावुक पोस्ट

सुधीर ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'मेरी मां का कुछ घंटों पहले ही निधन हो गया. जिस समय उन्होंने दम तोड़ा तब मैंने और मेरी बहन ने उनका हाथ थामा हुआ था. अब मैं आधिकारिक तौर पर अनाथ हो गया हूं.'

बता दें कि सुधीर की मां का नाम श्रीमति दुर्गा देवेंदरनाथ मिश्रा था. अब आम यूजर्स के अलावा मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया पर फिल्मकार की मां को श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया है.

फिल्मी हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

आयुष्मान खुराना ने सुधीर की मां को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'कृपया अपना ध्यान रखें सर. दिल से संवेदनाएं,' उनके अलावा अनिल कपूर, फरहान अख्तर, अमृता राव जैसे सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है.

काफी दिनों से बीमार थीं सुधीर की मां

गौरतलब है कि सुधीर मिश्रा की मां पिछले कुछ वक्त से काफी बीमार चल रही थीं. पिछले ही दिनों उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस बात की जानकारी भी फिल्मकार ने अपने ट्वीट के जरिए दी थी. उन्होंने 10 जून को किए अपने एक ट्वीट में यह भी बताया था कि वह जब अस्पताल से निकले तो उन्हें रास्ते में डॉक्टर का फोन आया और उन्हें बताया गया कि उनकी मां के पास अब बहुत कम समय बचा है.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत को यादकर भावुक हुईं रिया चक्रवर्ती, रोमांटिक फोटोज के साथ लिख दी ये बात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़