नई दिल्ली:Sridevi Birth Anniversary: फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर अहमद खान ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में कई फिल्मों में काम किया. इनमें 'मिस्टर इंडिया' भी है, जिसमें श्रीदेवी और अनिल कपूर के अलावा सतीश कौशिक और अमरीश पुरी लीड रोल में थे. अहमद खान उन बच्चों में से एक थे, जो अनिल कपूर के साथ रहते थे. उन्होंने हाल ही एक इंटरव्यू में श्रीदेवी के साथ काम करने का अनुभव बताया और उनका मजेदार किस्सा सुनाया. उन्होंने खुलासा किया था कि वह सेट पर बच्चों को आईस्क्रीम की रिश्वत देती थीं.
कोरियोग्राफर अहमद खान ने खोला राज
अहमद खान ने बताया, 'जैसा कि सभी जानते हैं, श्रीदेवी बहुत ही संकोची थी. एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर मैंने देखा कि वह कैमरे से दूर रहती थीं, लेकिन एक बार कैमरा चालू होने के बाद वह किरदार में ढल जाती थीं. फिर डायरेक्टर के कट बोलते ही वह नॉर्मल हो जाती थीं. यह माइकल जैक्सन की तरह था, जो विनम्रता से बोलते थे, पर स्टेज पर एकदम बम की तरह फट जाते थे. हम सोचते थे कि उन्होंने ऐसा कैसे किया? शुरुआत में हमारी दोस्ती नहीं थी, लेकिन कुछ समय बाद हम दोस्त बन गए थे.'
बच्चों को आइसक्रीम की रिश्वत देती थीं श्रीदेवी
अहमद खान ने बताया कि कैसे श्रीदेवी बच्चों से ब्रेक डांस सीखने के लिए आइसक्रीम की रिश्वत देती थीं. कॉरियोग्राफर ने बताया कि, 'हम बम विस्फोट के बाद अस्पताल वाले सीन को शूट कर रहे थे, जब एक कैरेक्टर की मौत हो जाती है. उस शूटिंग के दौरान, वह हमें डॉक्टर के एक कमरे में ले गईं और हमें आइसक्रीम खिलाई. उन्होंने हमसे कहा कि मैं तुम्हें यह इसलिए नहीं दे रही हूं क्योंकि मैं तुम्हें प्यार करती हूं, तुम्हें मुझे ब्रेक डांस सिखाना होगा.' यहीं से हम दोस्त बनने शुरू हुए थे.'
इन फिल्मों में किया काम
श्रीदेवी ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी थीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया . जब भी उनकी कोई नई फिल्म आती तो दर्शक सिनेमाघरों में फर्स्ट शो देखने के लिए लाइन लगाकर घंटों इंतजार करते थे. चालबाज, मिस्टर इंडिया, लाडला, चांदनी, इंग्लिश विंग्लिश जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है.
इसे भी पढ़ें: Kanguva Trailer: सूर्या स्टारर 'कंगुवा' का ट्रेलर हुआ रिलीज! पैन इंडिया फिल्म से धमाल मचाने को तैयार एक्टर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप