नई दिल्ली: Raveena Tandon: रवीना टंडन ने पिछले दिनों एक वायरल वीडियो को लेकर काफी सुर्खियों बटोरीं थीं. वीडियो के चलते एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. भीड़ के बीच फंसी एक्ट्रेस के वीडियो ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए थे. वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर ने खुद को फ्रीलांस जर्नलिस्ट बताया था. जर्नलिस्ट का कहना था कि रवीना ने नशे की हालत में बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की और अपनी कार से कुछ लोगों को टक्कर मारी थी. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है.
क्या था वायरल वीडियो का सच?
फ्रीलांस जर्नलिस्ट द्वारा शेयर किए गए सीसीटीवी वीडियो के जांच-पड़ताल करने के बाद मुंबई पुलिस ने साफ किया था कि उन पर लगाए गए सभी आरोप झूठे थे और गलत हैं. वहीं, अब इस मामले को लेकर रवीना टंडन ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने वीडियो शेयर करने वाले पर मानहानि का केस किया है.
रवीना टंडन पहुंची कोर्ट
रवीना टंडन ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लीगल एक्शन लेने की बात कही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने जर्नलिस्ट के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने का फैसला लेकर 12 जून को उसे नोटिस भी भेज दिया है.
रवीना पर लगाए गए झूठे आरोप
रवीना टंडन का केस सना रईस खान कर रही हैं. उन्होंने मामले को लेकर कहा, 'हाल ही में रवीना को झूठे और गलत आरोपों में फंसाने की कोशिश की गई थी, जिसकी सच्चाई सीसीटीवी फुटेज से सामने आई और बाद में आरोप वापस ले लिया गया था.'
नुकसान के लिए हो भरपाई
सना ने आगे कहा, 'रवीना टंडन की इमेज को खराब करने के लिए जानबूझकर उनके खिलाफ झूठी खबर फैलाई गई थी. हम फिलहाल इस में न्याय मिलने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं. हम रवीना के साथ खड़े हैं और इन निराधार आरोपों से हुए नुकसान के लिए भरपाई मांगने के उनके अधिकार का समर्थन करते हैं.'
ये भी पढ़ें- जब Mandira Bedi के साथ हुआ था भेदभाव, हफ्तों तक रोती रहती थीं एक्ट्रेस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप