राजू श्रीवास्तव का परिवार हुआ इस बात से परेशान, साइबर सेल में दर्ज करवा दी शिकायत

राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) की सेहत में सुधार होता दिखाई देने लगा है. हालांकि, उनसे जुड़ी कई तरह की खबरें मीडिया में आ रही हैं. इसी बीच अब कहा जा रहा है कि कॉमेडियन के परिवार ने मुंबई साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 27, 2022, 03:47 PM IST
  • कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब भी वेंटिलेटर पर हैं
  • परिवार और दोस्त उनके लिए प्राथनाएं कर रहे हैं
राजू श्रीवास्तव का परिवार हुआ इस बात से परेशान, साइबर सेल में दर्ज करवा दी शिकायत

नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) 17 दिनों बाद भी वेंटिलेटर पर ही हैं. हालांकि, अब उनकी सेहत में काफी सुधार है. डॉक्टर्स की स्पेशल टीम उन्हें होश में लाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं. वहीं, परिवार और दोस्त उनके जल्द से जल्द ठीक होने की लगातार दुआएं कर रहा है. दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे हैं जो राजू की सेहत बिगड़ने जैसी तरह-तरह की झूठी खबरें फैला रहे हैं. अब ऐसे लोगों पर कॉमेडियन का परिवार भड़क पड़ा है.

राजू श्रीवास्तव के परिवार ने लिया एक्शन

राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव ने बताया है कि परिवार ने उनकी सेहत को लेकर फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का फैसला कर लिया है. दीपू का कहना है, 'सोशल मीडिया के जरिए मेरे भाई राजू की सेहत को लेकर झूठी खबरों को देख-देखकर हमारा परिवार परेशान हो गया है.'

साइबर सेल में दर्ज करवाई शिकायत

दीपू ने आगे बताया, 'अब हमने इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए मुंबई साइबर सेल पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है. साइबर सेल ने सोशल मीडिया पर राजू की सेहत को लेकर अफवाहें फैलाने वाले 42 पेजों को ब्लॉक कर दिया है. साथ ही कई नोटिस भी जारी किए गए हैं.'

10 अगस्त से वेंटिलेटर पर हैं राजू श्रीवास्तव

बता दें कि राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को जिम में बेहोश हो गए थे. इसके बाद उन्हें तुरंत एम्स हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया है. तभी से कॉमेडियन वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. हालांकि, अब कहा जा रहा है कि राजू की सेहत में सुधार होता देख डॉक्टर्स उन्हें वेंटिलेटर से हटाने की योजना बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Brahmastra: फिल्म को हिट कराने के लिए साउथ स्टार्स का सहारा ले रहे मेकर्स, राजमौली के बाद प्रमोशन में शामिल हुए जूनियर एनटीआर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़