प्रकाश राज की बढ़ी मुश्किलें, पोंजी स्कीम घोटाले में ED ने भेजा समन

प्रकाश राज को लेकर बड़ी खबर आई है. दरअसल, हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें समन जारी किया है. इस बार मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, फिलहाल इस केस में एक्टर का कोई बयान सामने नहीं आया है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 23, 2023, 11:16 PM IST
    • प्रकाश राज मुसीबत में फंसे दिखे
    • ईडी ने एक्टर को जारी किया नोटिस
प्रकाश राज की बढ़ी मुश्किलें, पोंजी स्कीम घोटाले में ED ने भेजा समन

नई दिल्ली: एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) अपनी फिल्मों और जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी और बयानों की वजह से भी सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं, अक्सर वह किसी न किसी मुश्किल में फंसे नजर आते हैं. अब एक्टर को लेकर फिर बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, हाल ही में रिपोर्ट आई है कि  एक्टर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तिरुचिरापल्ली स्थित आभूषण समूह के खिलाफ 100 करोड़ रुपये के कथित पोंजी और धोखाधड़ी मामले से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है.

सोमवार को मारा था छापा

बताया जा रहा है कि यह जांच तिरुचिरापल्ली स्थित एक साझेदारी फर्म प्रणव ज्वेलर्स के खिलाफ एक मामले से संबंधित है. एजेंसी ने कंपनी में 20 नवंबर, सोमवार को छापा मारा था, जहां उन्होंने आपत्तिजनक कागजात, 23.70 लाख रुपये की अस्पष्ट नकदी और कुछ सोने के आभूषण जब्त किए हैं.

वहीं, एक्टर प्रकाश राज इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं. अब यह मामला सामने आने के बाद फिलहाल एक्टर की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

संघीय एजेंसी के समक्ष पेश हो सकते हैं प्रकाश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें अगले सप्ताह चेन्नई में संघीय एजेंसी के समक्ष पेश होने का आदेश दिया गया है. बताया जा रहा है कि ईडी की यह कार्रवाई तमिलनाडु पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EoW) की FIR के बाद से ही उपजा है. इस मामले में अब देखना यह है कि प्रकाश राज कब तक अपना आधिकारिक बयान जारी करेंगे.

पुलिस के मुताबिक

हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में विभिन्न भूमिकाएं निभाने वाले प्रकाश राज भाजपा के मुखर आलोचक रहे हैं. संघीय एजेंसी ने बुधवार को एक बयान में कहा, 'पुलिस शिकायत के अनुसार, प्रणव ज्वेलर्स और अन्य ने उच्च ‘रिटर्न’ के वादे के साथ सोने की निवेश योजना की आड़ में जनता से 100 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं.'

ये भी पढ़ें- Dunki Movie: कैसे फ्री में देख सकते हैं 'डंकी'? शाहरुख खान ने खुद बताई ये ट्रिक

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़