Dinesh Lal Yadav Birthday: बिहार में कुछ चीजें आपको एकदम फ्री मिलेंगी. पहली पान मसाला की कलाकारी, दूसरी गानों की बहार और तीसरी गालियों की बौछार. इन सब चीजों के बीच एक चीज है जो बिहार को पूरी दुनिया से जोड़ती है वो है यहां कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री. इस इंडस्ट्री पर तीन देवों का एकछत्र राज है. इन तीनों में से एक हैं सबके दिलों के राजा निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव. इस भोली भाली शक्ल पर काफी लड़कियां मरती हैं. यहां तक कि इनकी को स्टार आम्रपाली तो इन्हें परफेक्ट हस्बैंड मटिरियल समझती हैं.
एयर होस्टेस से बदतमीजी
2 फरवरी यानी आज ही के दिन धरती पर पैदा हुआ भोजपुरी सिनेमा की तकदीर बदलने वाला हुनरबाज निरहुआ. फिल्मों की वजह से जितनी इन्हें पॉपुलैरिटी मिली उससे कहीं ज्यादा इनके खाते में विवाद भी जुड़े हुए हैं. बात है 2017 की निरहुआ लंदन में आयोजित भोजपुरी फिल्म फेस्टिवल में गए थे. तभी नशे की हालत में इन्होंने एक एयर होस्टेस के साथ बदतमीजी कर दी थी.
निरहुआ ने खोया था होश
दरअसल फ्लाइट में निरहुआ ने होश खो दिया. ऐसे में उनके साथ ट्रैवल कर रहे साथियों ने जैसे-तैसे मामले को शांत करवाया.निरहुआ ने दोस्तों के कहने पर महिला से माफी भी मांग ली अगर वो ऐसा ना करते तो किसी बड़ी मुश्किल में फंस सकते थे. गौरतलब है कि महिला ने किसी भी तरह की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं करवाई.
पत्रकार से लड़ाई
एक बार तो हद तब पार हो गई जब निरहुआ ने खए पत्रकार को खूब खरी-खोटी सुनाई. वजह सिर्फ इतनी थी कि निरहुआ की फिल्म 'बॉर्डर' रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया लेकिन एक पत्रकार ने निरहुआ की फिल्म को 'दुल्हन गंगा पार' की सस्ती कॉपी बताया. साथ ही लिखा कि लोगों के पास इस फिल्म को देखने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं है इसलिए निरहुआ की फिल्म देखनी पड़ रही है. निरहुआ ने पत्रकार के इस ट्वीट पर नाराजगी जाहिर करते हुए पत्रकार को खूब झाड़ा. नतीजा एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी गई थी.
जिंदगी के कई उतार-चढ़ाव देख चुके भोजपुरी स्टार अभी भी लोगों के दिलों पर काबिज हैं. उनकी फिल्मों का लोग अभी भी बेसब्री से इंतजार करते हैं. आम्रपाली के साथ तो इनकी जोड़ी सुपर डूपर हिट है ही.
ये भी पढ़ें: Siddharth Malhotra की दुल्हन बनने को तैयार कियारा आडवाणी, जैसलमेर में लेंगी सात फेरे, लग्जरी होटल-गाड़ियां हुई बुक
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.