नेपाल की जेन गैरेट ने मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट में रचा इतिहास, बनीं पहली प्लस साइज मॉडल

Miss Universe 2023: मिस यूनिवर्स 2023 में इस ऐसी कई घटनाएं हुई है जिन्होंने कई स्टीरियोटाइप को तोड़ा है. नेपाल की जेन गैरेट पहली प्लस साइज मॉडल हैं जो मिस यूनिवर्स बनने आई हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 18, 2023, 08:17 PM IST
  • नेपाल की जेन गैरेट ने ब्यूटी पेजेंट में रचा इतिहास
  • मिस यूनिवर्स में हिस्सा लेने वाली पहली प्लस साइज महिला
नेपाल की जेन गैरेट ने मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट में रचा इतिहास, बनीं पहली प्लस साइज मॉडल

नई दिल्ली: इस साल मिस यूनिवर्स 2023 में ऐसी घटनाएं है जो पहली बार हुई है. ब्यूटी पेजेंट में इस साल दो ट्रांसजेंडर महिलाओं, एक मां प्लस साइज मॉडल और दो मां ने हिस्सा लिया है. नेपाल की जेन गैरेट पहली प्लस साइज मॉडल हैं जो मिस यूनिवर्स बनने आई हैं. जब वह मिस यूनिवर्स के रनवे पर आई तो हर कोई उन्हें देखता रह गया. 

मिस नेपाल ने जीता दिल 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jane Garrett (@jadedipika_)

जेन गैरेट मिस यूनिवर्स में बॉडी पॉजिटिविटी के साथ आई हैं. मीडिया की खबरों के अनुसार गैरेट का फिगर अनहेल्दी हेबिट्स की वजह से नहीं बल्कि हार्मोनल समस्याओं की वजह से बढ़ा है. इसी वजह से उन्होंने मेंटल हेल्थ और पीसीओएस को लेकर जागरूकता फैलाने का मकसद अपनाया है. खबरों के अनुसार जेन नर्स और बिजनेसवुमन हैं. 

रैंप वॉक से जीता दिल 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nepal’s Pageant Universe (@nepals_pageant_universe)

मिस यूनिवर्स के प्रिलिमनेरी कॉम्पिटिशन राउंड में जेन ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा कि उन्हें देख हर कोई उनका दीवाना हो गाय है. रैंप वॉक के दौरान जेन ने स्ट्रॉन्ग बॉडी पॉजिटिविटी का मेसेज दिया है. सोशल मीडिया पर उनका रैंप वॉक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

मिस यूनिवर्स 2023 में टूटे कई स्टीरियोटाइप

इस साल का मिस यूनिवर्स पेजेंट बेहद खास है. इस साल इस ब्यूटी पेजेंट में कई स्टीरियोटाइप टूटे हैं. नेपाल की जेन गैरेट के अलावा मिस पुर्तगाल और मिस नीदरलैंड मिस यूनिवर्स में हिस्सा लेने वाली पहली ट्रांस वुमेन हैं. 

इसे भी पढ़ें:   Nayanthara Special: इस एक्टर से शादी के लिए पत्नी से ही परमिशन लेने पहुंच गई थीं नयनतारा! जानिए क्या है किस्सा 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़