करणवीर बोहरा पर लगा करोड़ों की ठगी करने का आरोप, धोखाधड़ी का केस दर्ज

अभिनेता करणवीर बोहरा पर एक 40 वर्षीय महिला ने करोड़ों की ठगी करने का आरोप लगाया है. अब एक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. इस खबर के सामने आते हैं करणवीर के चाहने वाले परेशान हो गए हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 15, 2022, 01:19 PM IST
  • मुश्किलों में फंसे अभिनेता करणवीर बोहरा
  • 40 वर्षीय महिला ने एक्टर पर लगाया आरोप
करणवीर बोहरा पर लगा करोड़ों की ठगी करने का आरोप, धोखाधड़ी का केस दर्ज

नई दिल्ली: छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता करणवीर बोहरा से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है. एक्टर मुश्किल में फंसते दिखाई दे रहे हैं. करणवीर पर एक 40 वर्षीय महिला ने करोड़ों की ठगी करने का आरोप लगाया है. अब एक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. इस खबर के सामने आते हैं करणवीर के चाहने वाले परेशान हो गए हैं. ओशिवारा पुलिस स्टेशन में करणवीर समेत 6 लोगों के खिलाफ चीटिंग का केस दर्ज किया गया है. 

मुश्किल में फंसे करणवीर

करणवीर के खिलाफ एक 40 वर्षीय महिला ने पैसों की धोखाधड़ी करने को लेकर पुलिस में शिकायत की है. महिला का दावा है कि करणवीर बोहरा ने उससे 1.99 करोड़ रुपये उधार लिए थे और उनसे वादा किया था कि वह 2.5% बयाज के साथ पैसा वापस लौटा देंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.

अभिनेता ने नहीं लौटाए पैसे

हालांकि उस महिला के मुताबिक करणवीर ने उन्हें 1 करोड़ रुपये लौटा दिए हैं और वह बाकी बचे हुए पैसे नहीं दे रहे. महिला ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि जब उसने करणवीर बोहरा को पैसे लौटाने के लिए कहा तो एक्टर और उनकी पत्नी तजिंदर सिंद्धू ने उनके साथ काफी बदतमीजी की और उन्हें शूट करने की भी धमकी दी.

पुलिस ने दर्ज की शिकायत

अब करण के खिलाफ पुलिस ने कैस फाइल कर लिया है. खबरें हैं कि करणवीर और उनकी पत्नी को पुलिस स्टेशन में बयान रिकॉर्ड करने के लिए बुलाया जाएगा. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. सभी लोगों की स्टेटमेंट रिकॉर्ड होने के बाद इम मामले में एक्शन लिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- Brahmastra Trailer out: पहले नहीं देखा होगा रणबीर कपूर का ऐसा अंदाज, जबरदस्त एडवेंचर ने किया हैरान 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़