नई दिल्ली: Maharashtra Chunav Result 2024: महाराष्ट्र्र में चुनाव नतीजों से ठीक एक दिन पहले महाविकास अघाड़ी (MVA) के नेता अलर्ट हो गए हैं. सूबे में सियासी हलचल तेज हो गई है, MVA के नेता अपने-अपने जिताऊ उम्मीदवारों से बात कर रहे हैं. पार्टियों के दिग्गज नेताओं को डर है कि कहीं उनके जीतने वाले विधायक टूटकर किसी दूसरे दल के साथ न चले जाएं. इसलिए वे उन्हें 'एक हैं तो सेफ हैं' जैसा मैसेज दे रहे हैं.
ऑनलाइन मीटिंग ले रहे ये नेता
NCP के नेता शरद पवार और शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने उम्मीदवारों से फोन पर बात कर रहे हैं. उनसे ऑनलाइन मीटिंग कर रहे हैं. इस दौरान वे अपने उम्मीदवारों को एकजुट रहने और पार्टी से वफादारी निभाने की सलाह दे रहे हैं. शरद पवार के नेतृत्व वाली NCP और कांग्रेस ने तो बागी और जिताऊ उम्मीदवारों को मनाना भी शुरू कर दिया है.
नतीजों के बाद मुंबई आने के लिए कहा
नतीजों से पहले MVA के नेता अपने उम्मीदवारों से ऑनलाइन मीटिंग कर रहे हैं. नतीजे आने के बाद उन्होंने शनिवार शाम को सभी जीते उम्मीदवारों को मुंबई पहुंचने के लिए कहा है. यहां पर सभी दल अपने विधायकों को सेफ रखने की भरपूर कोशिश करेंगे, ताकि कोई टूट न हो.
दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है
दरअसल, शिवसेना और NCP में पहले भी बड़ी टूट हो चुकी है. इस बार भी एग्जिट पोल ने महाराष्ट्र के चुनाव को करीबी मुकाबला करार दिया है. इसलिए शरद पवार और उद्धव ठाकरे को तकरार का डर है. उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना में जून 2022 में एकनाथ गुट ने बगावत की, तब सरकार गिर गई थी. फिर जुलाई 2023 में शरद पवार की पार्टी में भतीजे अजित पवार के गुट ने बगावत की और वे सरकार में शामिल होकर CM बन गए. यही कारण है कि इस बार दोनों दल पहले से खुद की पार्टी को सेफ रखने में जुटा है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Result 2024: महाराष्ट्र में हलचल! दनदनाने लगी फोन की घंटियां, किन्हें मनाने में जुटी पार्टियां?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.