Jugjugg Jiyo BO Collection: फ्लॉप हुई कियारा-वरुण की 'जुग जुग जियो', बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई रफ्तार

Jugjugg Jeeyo Box Office Collection Day 7: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jug Jugg Jeeyo) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है. फिल्म अपनी रिलीज के 7वें दिन बुरी तरह पिटी है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 2, 2022, 07:00 PM IST
  • शुक्रवार को बुरी तरह पिटी वरुण धवन की फिल्म
  • लगातार कम हो रही है 'जुग जुग जियो' की कमाई
Jugjugg Jiyo BO Collection: फ्लॉप हुई कियारा-वरुण की 'जुग जुग जियो', बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई रफ्तार

नई दिल्ली: Jugjugg Jeeyo BO Collection Day 7: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jug Jugg Jeeyo) अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में ही सिनमाघरों में फ्लॉप हो गई. वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, अनिल कपूर और मनीष पॉल स्टारर इस फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन शानदार रहा, लेकिन सोमवार से फिल्म की कमाई की रफ्तार एक दम धीमी पड़ गई है. 

बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ी 'जुग जुग जियो'

रिलीज के पहले तीन दिन में ताबड़तोड़ कमाई करने वाली जुग जुग जियो अब बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ती नजर आ रही है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने फिल्म के 7वें दिन का कलेक्शन साझा किया है. फिल्म ने शुक्रवार को कुल 3.03 करोड़ रुपये का कारोबार किया. 

फिल्म ने किया अब तक इतना कारोबार 

इसी के साथ जुग जुग जियो की टोटल कमाई 56.69 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है. फिल्म ने अपने पहले 3 दिन में 36 करोड़ की कमाई जरूर की थी, लेकिन अब इस फिल्म की इनकम पर धीरे-धीरे ब्रेक लगता नजर आ रहा है. 

'जुग जुग जियो' मल्टी स्टारर फिल्म है

4 जून को रिलीज हुई 'जुग जुग जियो' का थिएटर्स में ये दूसरा हफ्ता चल रहा है. गुरूवार को एक हफ्ता पूरा होने तक फिल्म की कमाई 53.66 करोड़ तक ही पहुंची थी. 'जुग जुग जियो' को सबसे ज्यादा गुजरात, पंजाब, यूपी, मध्य प्रदेश और हरियाणा में पसंद किया जा रहा है. बता दें कि ये फिल्म एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें वरुण धवन के साथ कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- निक्की तंबोली ने फिर बढाया इंटरनेट का पारा, डीपनेक क्रॉप टॉप में क्लिक कराईं फोटोज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़