नई दिल्ली: जाह्नवी कपूर ने बहुत कम वक्त में ही अपनी एक्टिंग से साबित कर दिखाया कि वह किसी भी तरह के किरदार में खुद को ढाल सकती हैं. ऐसे में उन्होंने देशभर के लोगों को अपना दीवाना भी बना लिया. हालांकि, जाह्नवी की एक्टिंग ही नहीं, उनके स्टाइलिश, ग्लैमरस लुक्स और ड्रेसिंग सेंस के भी लोग दीवाने रहते हैं. ऐसे में एक्ट्रेस का हर नया लुक फैंस के बीच वायरल हो जाता है.
जाह्नवी कपूर ने दिखाया दिलकश अंदाज
जाह्नवी अपने फैंस के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने वर्क प्रोजेक्ट्स से लेकर रियल लाइफ तक की झलक फैंस के साथ शेयर करना कभी नहीं भूलतीं.
अब एक्ट्रेस ने फिर अपनी सिजलिंग अदाएं दिखाते हुए हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. लेटेस्ट लुक में जाह्नवी को अपना टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा रहा है.
स्टनिंग लग रही हैं जाह्नवी कपूर
लेटेस्ट फोटोशूट के लिए उन्होंने बॉडीफिट ग्रे ड्रेस कैरी की है. एक्ट्रेस ने अपने इस लुक सटल शाइनी बेस, ग्लॉसी लिप्स और स्मोकी आई मेकअप के साथ कंप्लीट किया है. इसके साथ उन्होंने सॉफ्ट कर्ली हेयरस्टाइल रखा है. वहीं, एक्सेसरीज के लिए जाह्नवी ने कानों में डायमंड ईयररिंग्स और एक हाथ में ब्रेसलेट पेयरअप किया है. इस लुक में एक्ट्रेस हमेशा की तरह स्टनिंग दिख रही हैं. एक्ट्रेस के फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए खूब कमेंट्स किए हैं.
इन फिल्मों में दिखेंगी जाह्नवी
दूसरी ओर जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो लगातार वह कई प्रोजेक्ट्स के लिए साइन की जा रही हैं. पिछले ही दिनों जूनियर एनटीआर के साथ पैन इंडिया फिल्म 'देवरा- पार्टी 1' में देखा गया था. फिलहाल वह 'सन्नी संस्कार की तुलसी कुमारी' और 'परम सुंदरी' टाइटल से बन रही फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
ये भी पढ़ें- YRKKH 9 Dec Twist: हर इल्जाम अपने सिर लेगा अरमान, सच दादी-सा जड़ेंगी जोरदर थप्पड़
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.