Father's Day 2022: Saif Ali Khan संग लंच पर पहुंचे Sara-Ibrahim, कूल लुक में आए नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम अली खान 'फादर्स डे' (Happy Father Day) पर अपने अब्बा के साथ ढेर सारा टाइम स्पेंड कर रहे है. दोनों अपने कूल डैड और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के साथ लंच का मजा से रहे हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 19, 2022, 11:18 AM IST
  • सारा-इब्राहिम अली खान ने सैफ संग मनाया 'फादर्स डे'
  • बच्चों संग रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए सैफ अली खान
Father's Day 2022: Saif Ali Khan संग लंच पर पहुंचे Sara-Ibrahim, कूल लुक में आए नजर

नई दिल्ली: अब्बा की लाड़ली और बॉलीवुड की सिंबा गर्ल सारा (Sara Ali Khan) सुबह सबरे से 'फादर्स डे' सेलिब्रेट करने लगी हैं. वह अपने अब्बा संग लंच पार्टी करने निकल पड़ीं है. उनके साथ उनका भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) भी है. सारा के इस 'फादर्स डे' (Happy Father Day) स्पेशल लंच के कई फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं. वीडियो में सारा अली खान अपने कूल अब्बा सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ मीडिया को खूब पोज देती नजर आ रही हैं. 

 सैफ संग सारा-इब्राहिम की लंच पार्टी

बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस अपनी फैमली के साथ खूब समय बिताती हैं. अक्सर उनके फैमली संग फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं, तो भला एक्ट्रेस 'फादर्स डे' का मौका कैसे फीका-फीका रहने दे सकती थीं, इसलिए वह सुबह सवेर ही घर से अपने अब्बा और भाई के साथ लंच पार्टी करने निकल पड़ी.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सैफ और सारा का इंस्टाग्राम पर वीडियो तेजी से वायरल हो है. वीडियो में बाप- बेटी की सुपरहिट जोड़ी एक साथ मीडिया को पोज दे रही हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वहीं इब्राहिम अली खान लंच पार्टी में थोड़ी देर से पहुंचे. बच्चों संग सैफ अली खान ने कुछ इस तरह से सिंपल 'फादर्स डे' मनाया, जो उनके फैंस काफी पंसद आ रहा है.

कूल एंड सिंपल लुक में दिखीं सारा 

लंच के दौरान सारा काफी कूल लुक में नजर आईं. एक्ट्रेस व्हाइट क्रॉप टॉप, लाइट यलो शॉर्ट्स और कैप में काफी सुंदर लग रही थीं. इस लुक में सारा की स्लिम बॉडी और उनके एब्स को साफ देखा जा सकता हैं. फैंस को उनका ये लुक बहुत पसंद आ रहा है. वहीं इब्राहिम अली खान भी ब्लू शर्ट और जीन्स काफी हैंडसम लग रहे थे, जबकि सैफ का लुक भी किसी से कम नहीं था. वह ग्रे टी-शर्ट और जीन्स में काफी कूल लग रहे थे. बच्चों संग सैफ की इस बॉन्डिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है.

इन फिल्मों में नजर आएंगी सारा

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आने वाली हैं. वह 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित एक फिल्म में नजर आएंगी. हाल में वह विक्की कौशल के साथ लक्ष्मण उटेकर की फिल्म की शूटिंग कर रहीं हैं. वहीं वह विक्रांत मैसी के साथ 'गैसलाइट' में भी नजर आएंगी.

ये भी पढ़े- Madhavan New Look: माधवन ने इतना बदल लिया अपना लुक, अब पहचानना भी हो गया मुश्किल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़