Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode Twist: 'गुम है किसी के प्यार' की कहानी में हर दिन जबरदस्त ट्वीस्ट देखने को मिल रहा है, जो शो के नए एपिसोड के लिए बेसब्री बढ़ जाती है. अब तक हमने शो में देखा कि किरण की बदतमीजी के बाद सवि भोसले कॉलेज के हॉस्टेल में अपने लिए कमरे के लिए अप्लाई करती है. तभी वहां किरण आकर ईशान और यशवंत को भड़काने लगेगा.
आने वाले एपिसोड में होगा धमाल
आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि किरण भोसले कॉलेज में ईशान और यशवंत से आकर कहता है कि सवि जैसी दिखती है वैसे वो नहीं है, बल्कि वह एक मक्कार और झूठी लड़की है. कॉलेज के बाद भी वह बस घूमती रहती है. वो अपने हक की लड़ाई के लिए भी सिर्फ इसी वजह से आवाज उठाती है ताकि उसका असली चेहरा दुनिया के सामने न आ पाए.
सवि की मुश्किलें बढ़ाएगा किरण
हालांकि, ईशान को किरण की बातों पर थोड़ा शक होगा. वह किरण से कहेगा कि वो पहले ही बहुत हंगामा कर चुका है, ऐसे में वो लोग क्यों उसकी बातों पर भरोसा करे. किरण उससे कहेगा कि सवि उनके हॉस्टल में रहने के लिए आ रही है और इसीलिए वह उसका सच उन लोगों को बता रहा है. सवि का कैरेक्टर खराब है, उसे इस हॉस्टल में जगह नहीं मिलनी चाहिए.
किरण सुनाएगा झूठी कहानी
ईशान कहेगा कि वो क्यों सवि के कैरेक्टर पर उंगली उठा रहा है? किरण सवि पर झूठा आरोप लगाते हुए कहेगा कि सवि ने उसका फायदा उठाने की कोशिश की है. वह कहेगा कि सवि के कैरेक्टर की वजह से ही उसके घरवाले परेशान थे और इसीलिए उसकी जल्दी शादी भी करवा रहे थे, लेकिन वो वहां से भी भाग आई.
ईशान लेगा फैसला
किरण की बातें सुन ईशान को सवि पर बहुत गुस्सा आएगा. वह और यशवंत फैसला करेंगे कि सवि को उनके हॉस्टल में रहने की जगह नहीं दी जाएगी. ईशान सवि से कहेगा कि उसे रूम नहीं मिलेगा. इस बार पर सवि भड़क जाएगी और ईशान से ऐसा करने की वजह पूछेगी.
ईशा से मिलने आएगा यशवंत
दूसरी ओर भोसले परिवार की बहुएं शिखा और अस्मिता, ईशा से मिलने के लिए उसके पुराने घर जाएंगी. तीनों मिलकर बात ही कर रही होंगी कि वहां यशवंत पहुंच जाएगा. उसे ईशा के घर देख शिखा और अस्मिता बुरी तरह डर जाएंगी और दूसरे कमरे में जाकर छिप जाएंगी. यशवंत ईशा से कहेगा कि शांतनु के घर छोड़ने आने की वजह से ईशान डिप्रेशन में है, इसलिए वो शांतनु को वापस घर भेज दे.
ये भी पढ़ें- Anupamaa Upcoming Twist: मालती देवी बताएगी बेटे को छोड़ने की वजह, अनुज के गुस्से की टूटेगी सीमा