मुंबई एयरपोर्ट पर शाहरुख खान से हुई एक घंटे तक पूछताछ, महंगी घड़ियां लाना पड़ा भारी

Shahrukh Khan Controversy: हाल ही में शाहरुख खान ने एयरपोर्ट पर एक बड़ी गलती कर दी. दरअसल मामला कल देर रात मुंबई एयरपोर्ट का है. जहां उनकी टीम और उन्हें कस्टम ड्यूटी विभाग ने रोक लिया और घंटों पूछताछ की.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 13, 2022, 09:54 AM IST
  • कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाई तो रोका गया
  • शाहरुख खान की मुंबई एयरपोर्ट पर पूछताछ
मुंबई एयरपोर्ट पर शाहरुख खान से हुई एक घंटे तक पूछताछ, महंगी घड़ियां लाना पड़ा भारी

नई दिल्ली: बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान और उनकी टीम को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देर रात शुक्रवार को रोक लिया गया. दरअसल कस्टम विभाग ने तकरीबन एक घंटे तक शाहरुख खान से पूछताछ की. बता दें कि शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी जब एयरपोर्ट से निकल रहे थे तो उन्हें स्पॉट कर लिया गया. किंग खान के बॉडीगार्ड रवि और टीम को भी कस्टम ने पकड़ लिया है.

महंगी घड़ियों का है मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान भारत लाखों रुपए की कीमत की महंगी घड़िया भारत लेकर आए हैं. उनके बेग में महंगी घड़ियों के खाली डिब्बे मिलने और उनकी कस्टम ड्यूटी न चुकाने पर शाहरुख खान से पूछताछ की गई. आइए आपको बताते हैं पूरा विवाद.

करोड़ों की घड़ियां

शाहरुख खान अपने प्राइवेट चार्टर से दुबई एक बुक लॉन्च इवेंट में गए थे. दुबई से लौटते वक्त कस्टम ने शाहरुख खान और उनकी टीम के बैग्स की जांच की जिनमें Babun & Zurbk, Rolex घड़ी के 6 डिब्बे, Spirit ब्रांड की घड़ी, ऐपल सीरीज की घड़ियां मिलीं. साथ ही घड़ियों के खाली बॉक्स भी मिले. इन सभी घड़ियों पर 17 लाख 56 हजार 500 रुपए की कस्टम ड्यूटी बनी.

टैक्स चुकाया गया

इन करोड़ों की घड़ियों पर लाखों का टैक्स अदा किया गया. घंटे भर की प्रक्रिया के बाद शाहरुख खान और उनकी मैनेजर को जाने दिया गया लेकिन बॉडीगार्ड और टीम के सदस्यों को रोक लिया गया. शाहरुख खान के बॉडीगार्ड ने 6 लाख 87 हजार रुपए का कस्टम चुकाया जिसका बिल शाहरुख खान ने अपने क्रेडिट कार्ट से अदा किया. बता दें कि शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि को को सुबह 8 बजे कस्टम ने छोड़ा.

ये भी पढ़ें: An Action Hero Trailer Out: आयुष्मान खुराना के बुरे दिन शुरू, 'भड़के फैंस ने की बायकॉट की मांग'!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़