दिलीप कुमार की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर फिल्म फेस्टिवल का ऐलान, यहां जानें डिटेल्स

फिल्म फेस्टिवल 'दिलीप कुमार हीरो ऑफ हीरोज', जिसमें 'ट्रेजेडी किंग' की 'आन', 'देवदास', 'राम और श्याम' और 'शक्ति' जैसी माइलस्टोन फिल्में दिखाई जाएंगी. पांच दशकों के करियर के साथ दिलीप कुमार के नाम से मशहूर मोहम्मद यूसुफ खान ने अपने काम के साथ सिल्वर स्क्रीन पर राज किया और उन्हें 'अभिनय सम्राट' (अभिनय का बादशाह) का खिताब दिलाया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 26, 2022, 09:07 PM IST
  • रिलीज होंगी अभिनेता की कई फिल्में
  • दिलीप की जयंती पर फिल्म फेस्टिवल
दिलीप कुमार की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर फिल्म फेस्टिवल का ऐलान, यहां जानें डिटेल्स

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) बेशक अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उन्हें खोने के गम आज भी उनके फैंस और परिवार के दिल में हैं. अब उनकी 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर निर्माता शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर द्वारा स्थापित फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन की तरफ से फिल्म फेस्टिवल की घोषणा की गई है. जिसके तहत दिग्गज दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की शानदार फिल्मों को एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

अभिनय सम्राट दिलीप कुमार की याद में फिल्म फेस्टिवल

फिल्म फेस्टिवल 'दिलीप कुमार हीरो ऑफ हीरोज', जिसमें 'ट्रेजेडी किंग' की 'आन', 'देवदास', 'राम और श्याम' और 'शक्ति' जैसी माइलस्टोन फिल्में दिखाई जाएंगी. पांच दशकों के करियर के साथ दिलीप कुमार के नाम से मशहूर मोहम्मद यूसुफ खान ने अपने काम के साथ सिल्वर स्क्रीन पर राज किया और उन्हें 'अभिनय सम्राट' (अभिनय का बादशाह) का खिताब दिलाया. अभिनेता ने पहली बार उसी साल सफलता का स्वाद चखा, जब भारत ने स्वतंत्रता प्राप्त की -1947 और अगले कुछ दशकों में 'अंदाज', 'आन', 'दाग', 'देवदास', 'आजाद', 'नया दौर', 'मधुमती', 'पाघम', 'गंगा जमुना', 'राम और श्याम' और महाकाव्य 'मुगल-ए-आजम' जैसी फिल्मों के सौजन्य से लगातार अपनी सफलता का निर्माण किया है.

यह महोत्सव भारत भर के 20 शहरों में 30 से अधिक सिनेमा हॉलों को कवर करेगा और अपने शोकेस के माध्यम से स्क्रीन लेजेंड का सम्मान करेगा। फेस्टिवल का आयोजन फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है. शोकेस के बारे में बात करते हुए सायरा बानो कहती हैं, "मुझे बहुत खुशी है कि फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन इस साल 11 दिसंबर को दिलीप साहब का 100वां जन्मदिन मना रहा है, जिसमें भारत भर के सिनेमाघरों में उनकी कुछ सबसे लोकप्रिय फिल्मों की स्क्रीनिंग की जा रही है. वह भारत के महानतम अभिनेता - दिलीप कुमार: हीरो ऑफ हीरोज को मनाने के लिए इससे अधिक उपयुक्त शीर्षक नहीं चुन सकते थे."

इससे पहले फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन, जो चलती-फिरती छवि के संरक्षण, संरक्षण और बहाली का समर्थन करने के लिए समर्पित है और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स का सदस्य है. दिग्गज मेगास्टार अमिताभ बच्चन को समर्पित एक विशेष फिल्म समारोह की मेजबानी की, जो उनके कारण दूत भी हैं. मुंबई, दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, पुणे, बरेली, कानपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, रायपुर, इंदौर, सूरत, अहमदाबाद, कोलकाता, बेंगलुरू और हैदराबाद जैसे शहरों में श्रोताओं को फिल्म के विशुद्ध चुम्बकत्व और बहुमुखी प्रतिभा को देखने का पहला अनुभव मिलेगा. 

ये भी पढे़ं- Jhalak Dikhla Jaa 10: कब और कहां देखें शो का ग्रैंड फिनाले, जानें कौन है विनर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़