नई दिल्ली: स्वरा भास्कर ने हाल ही में शादी क्या की ये नेशनल मुद्दा ही बन गया. स्वरा भास्कर की शादी से ज्यादा बड़ा मुद्दा ये बना कि उन्होंने एक मुस्लिम नेता फाहद अहमद से शादी की है. दोनों की मुलाकात एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी. अब विवाद इतना बढ़ गया है कि AMU में शादी की पार्टी का इन्विटेशन जब भेजा गया तो पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष ने कड़वी बातें बोलीं.
स्वरा भास्कर पर कसा तंज
स्वरा भास्कर को लेकर बोला गया कि उन्होंने CAA/NRC के वक्त भारत के मुसलमानों को भड़काया था. ये टुकड़े-टुकड़े गैंग है इसे AMU में नहीं आने दिया जाएगा. दरअसल पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नेकपल को AMU में दावत पर बुलाया था लेकिन छात्र इतना भड़क गए कि उन्होंने बवाल करना शुरू कर दिया. छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि दोनों को यूनिवर्सिटी में नहीं आने देंगे.
नदीम अंसार की धमकी
नदीम अंसारी का कहना है कि उन्हें यूनिवर्सिटी की ओर से आने का न्योता नहीं भेजा गया है. यूनिवर्सिटी क्यों किसी को इन्विटेशन भेजेगी. ये उनका प्राइवेट मामला है. फैजुल हसन ने सिर्फ अपनी राजनीति में चमक बढ़ाने के लिए बयान दिया था कि वह उनको शादी के बाद यूनिवर्सिटी में आने का न्योता दे रहे हैं. हम स्वरा को AMU में नहीं आने देंगे.
टुकड़े-टुकड़े गैंग की नो एंट्री
नदीम अंसारी ने कहा कि CAA/NRC कभी हिंदुस्तान के मुसलमानों के लिए था ही नहीं. भारत में बाहर से आए लोगों के लिए था. भारत में यहां रहने वालों के लिए पहले से स्थिति ठीक होगी ना कि बाहर से आने वाले लोगों के लिए. हम स्वरा भास्कर की टुकड़े-टुकड़े गैंग को यहां एंट्री नहीं करने देंगे. ये लोग एंटी इंडियन हैं.
ये भी पढ़ें- Selfie New Trailer OUT: अपने ही सुपरस्टार के खिलाफ दिखा सबसे बड़ा फैन, इमरान हाशमी ने ली अक्षय कुमार से टक्कर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.