Vardhan Puri: अमरीश पुरी के पोते ने बताया फिल्म इंडस्ट्री का घिनौना सच, बोले- 'सीधे की जाती है यौन संबंध की मांग'

Vardhan Puri on Bollywood: अक्सर फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई तरह की बातें सुनने को मिलती रहती हैं. अब दिवंगत एक्टर अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी ने भी बॉलीवुड का एक काला सच बताते हुए सभी को चौंका दिया है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 19, 2023, 11:43 PM IST
  • वर्धन पुरी कई सालों से हैं इंडस्ट्री का हिस्सा
  • वर्धन ने कहा इंडस्ट्री में होती यौन संबंध की मांग
Vardhan Puri: अमरीश पुरी के पोते ने बताया फिल्म इंडस्ट्री का घिनौना सच, बोले- 'सीधे की जाती है यौन संबंध की मांग'

नई दिल्ली: दिवंगत एक्टर अमरीश पुरी (Amrish Puri) ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन किरदारों को बहुत खूबसूरती के साथ पर्दे पर उतारा. हालांकि, उनके जैसी सफलता उनके पोते वर्धन पुरी (Vardhan Puri) को हासिल नहीं हो पाई. वर्धन काफी समय पहले बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर चुके हैं. हालांकि, उन्हें खास पहचान नहीं मिल पाई. अब वर्धन ने बताया है कि उन्हें इंडस्ट्री में किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही वर्धन ने यह बताते हुए हैरान कर दिया कि इंडस्ट्री में कुछ लोग सीधे यौन संबंध की मांग करते हैं.

इंडस्ट्री में खुलेआम की जाती हैं यौन संबंध की मांग- वर्धन

वर्धन ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा, 'इस इंडस्ट्री में कुछ ऐसे भी हैं जो आपसे साफतौर पर यौन संबंध की मांग करते हैं. वह आपसे पूछते है, 'अगर आप मुझे इतने पैसे देंगे तो मैं आपको ये दे दूंगा.' या फिर लोग आकर आपसे कहते हैं कि मैं आपको उनसे मिलवाऊंगा या फिर वो आपके लिए एक फिल्म लिख रहे हैं. हालांकि, बाद में पता चलता है कि वो शख्स न तो इंडस्ट्री में किसी डायरेक्टर को जानता है और यहां तक कि वह इंडस्ट्री का हिस्सा तक नहीं है.'  

वर्धन ने साइन की थी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म

वर्धन ने आगे अपने करियर पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने कोरोना महामारी से पहले विवेक अग्निहोत्री के साथ एक फिल्म 'नौटंकी' साइन की थी. हालांकि, 2022 में अपने इंटरव्यू में विवेक ने बताया था कि वह अब फइस फिल्म के साथ नहीं है. वहीं, कोविड के समय इसकी शूटिंग भी रुक गई थी. वर्धन ने अपनी इस फिल्म को लेकर कहा, 'चीजें अब ट्रैक पर आ गई हैं. मुझे फिलहाल इस बारे में बात करने की इजाजत नहीं है. विवेक भी इस फिल्म को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं.'

2019 में शुरू हुआ था वर्धन का एक्टिंग करियर

गौरतलब है कि वर्धन वे 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'ये साली आशिकी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असलफल साबित हुई. यह फिल्म वर्धन को कोई खास पहचान नहीं दिला पाई. इसके बाद उन्होंने 3 और फिल्मों के लिए साइन किया था, लेकिन कोविड के दौरान ये तीनों फिल्में ही ठंडे बस्ते में चली गईं. इसके अलावा वर्धन न असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी इंडस्ट्री में काम किया है.

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant: हिजाब पहने पुलिस स्टेशन से बाहर आती दिखीं राखी सावंत, घंटों तक पूछताछ के बाद पुलिस ने किया रिहा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़