Pushpa 2: अल्लू अर्जुन के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, स्क्रीनिंग में महिला की मौत के बाद बढ़ी मुश्किलें

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त बज दिख रहा है. हालांकि, इसी बीच अब एक घटना के कारण वह मुश्किल में फंसे नजर आ रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 5, 2024, 11:12 PM IST
    • मुश्किल में फंसे अल्लू अर्जुन
    • 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग में हुई घटना
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, स्क्रीनिंग में महिला की मौत के बाद बढ़ी मुश्किलें

नई दिल्ली: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2: The Rule) ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. इससे पहले 4 दिसंबर की शाम को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म का प्रीमियर रखा गया था. इस मौके पर रश्मिका और अल्लू अर्जुन अपने परिवार और प्रंशसकों के साथ पहुंचे. हालांकि, इस दौरान एक दुखद घटना घट गई.

भीड़ हो गई बेकाबू

दरअसल, अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए उनके चाहने वाले बेकाबू हो गए, जिसकी वजह से थिएटर में भगदड़ मच गई. ऐसे में एक महिला की मौत हो गई और इस महिला का बेटा भी घायल हो गया. बेटे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. ऐसे में अब खबर आ रही है कि इस घटना की वजह से अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया गया है.

अल्लू अर्जुन पर लगा आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस का आरोप है कि अल्लू अर्जुन पुलिस को पूर्व सूचना दिए बिना ही इवेंट में पहुंच गए थे, जिसकी कारण सारी चीजें व्यवस्थित ढंग से नहीं हो पाई. एक्टर के अलावा थिएटर प्रबंधन पर भी भीड़ प्रबंधन प्रावधान न करने का मामला दर्ज किया गया. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि अल्लू अर्जुन और उनकी टीम के खिलाफ 'पुष्पा 2' के प्रीमियर शो में थिएटर में हुई भीड़ के धक्का-मुक्की के कारण दम घुटने की वजह से एक महिला की मौत के संबंध में मामला दर्ज हुआ है.

मेकर्स ने जारी किया बयान

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन की टीम की काफी आलोचना शुरू हो गई. इसके बाग अब फिल्म के मेकर्स की ओर से बयान जारी किया गया है. उन्होंने इस पर दुख जताते हुए कहा कि इस घटना के कारण वह बहुत दुखी हैं. साथ ही उन्होंने वह बच्चे का इलाज करवा रहे हैं और मृतक के परिवार के साथ उनकी पूरी संवेदनाएं हैं.

ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Cast Fees: पुष्पा 2 के लिए अल्लू अर्जुन ने ली इतनी फीस, जितना कई फिल्में नहीं कर पाती टोटल कलेक्शन!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़