Alia Bhatt अब इस सीरीज को करेंगी प्रोड्यूस, प्राइम वीडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ मिलाया हाथ

Alia Bhatt: नेटफ्लिक्स की फिल्म डार्लिंग्स के साथ प्रोड्यूसर के क्षेत्र में कदम रखने वाली आलिया भट्ट् ने इस फील्ड में एक और कदम आगे बढ़ा दिया है. हाल ही में वह साउथ वेब सीरीज पोचर के लिए अमेजन प्राइम वीडियो से हाथ मिलाया है.  

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Feb 6, 2024, 03:39 PM IST
  • 'पोचर' से जुड़ीं आलिया भट्ट
  • एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर करेंगी काम
Alia Bhatt अब इस सीरीज को करेंगी प्रोड्यूस, प्राइम वीडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ मिलाया हाथ

नई दिल्ली:Alia Bhatt: आलिया भट्ट आगामी अमेज़ॅन ओरिजिनल सीरीज़ पोचर  के लिए एग्ज़िक्युटिव प्रोड्यूसर के रूप में में शामिल हुई हैं, जिसे क्यूसी एंटरटेनमेंट द्वारा बनाया गया है. सच्ची घटनाओं पर आधारित एक इन्वेस्टगैटिव क्राइम सिरीज पोचर  भारतीय इतिहास में हाथी दांत के सबसे बड़े शिकारी गिरोह को खोजता है. पोचर  एक प्रमुख वैश्विक चिंता - अवैध शिकार - को उजागर करने के इरादे से पर्यावरण संरक्षण और मनोरंजन की दुनिया को एक साथ लेकर आ रहा है.

एमी-पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता रिची मेहता ने सिरीज का निर्माण, लेखन और निर्देशन किया है, जिसमें निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू और दिब्येंदु भट्टाचार्य जैसे विविध और प्रतिभाशाली कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं.  पोचर मुख्य रूप से मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी में प्रदर्शित की जाएगी. 23 फरवरी को यह सीरीज़ कई भाषाओं में रिलीज होगी.

आलिया की प्रोडक्शन कंपनी इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के साथ एक एग्ज़िक्युटिव प्रोड्यूसर के रूप में पोचर के साथ उनका जुड़ाव, कहानी में उनके विश्वास और महत्वपूर्ण और प्रासंगिक कहानियों को जीवंत बनाने और बेजुबानों की आवाज बनने के उनके समर्थन को दर्शाता है.

एग्ज़िक्युटिव प्रोड्यूसर के रूप में पोचर  के लिए जुड़ने के बारे में बात करते हुए, आलिया भट्ट ने साझा किया, “इस अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण परियोजना का हिस्सा बनना मेरे और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस की पूरी टीम, दोनों के लिए एक सम्मान की बात है. पोचर का प्रभाव अत्यधिक व्यक्तिगत था, और रिची का वन्यजीव अपराध के इस अत्यावश्यक मुद्दे के चित्रण ने मुझे और टीम को बहुत प्रभावित किया. कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जो हमारे जंगलों में होने वाले क्रूर अपराधों पर प्रकाश डालती है. 

ये भी पढ़ें- Angad Bedi Birthday: इस फिल्म के लिए सुशांत नहीं अंगद बेदी थे मेकर्स की पहली पसंद, जानें क्यों नहीं बन पाई एक्टर की बात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़