Puppy Raped: हवस ने कराया घिनौना काम, शख्स ने डेढ़ महीने के पपी से किया बार-बार रेप, एक्ट्रेस ने बचाई जान

टीवी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य का एक वीडियो इस समय काफी चर्चा में है. यहां एक्ट्रेस की गोद में एक छोटा सा पपी नजर आ रहा है. उन्होंने बताया कि इस डेढ़ महीने के पपी के साथ बार-बार रेप किया गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 25, 2024, 04:24 PM IST
    • जया ने किया पपी को रेस्क्यू
    • बार-बार हुआ पपी का रेप
Puppy Raped: हवस ने कराया घिनौना काम, शख्स ने डेढ़ महीने के पपी से किया बार-बार रेप, एक्ट्रेस ने बचाई जान

नई दिल्ली: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से घर-घर में मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य का एक वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने नायगांव उपनगर से एक डेढ़ महीने महीने के पपी को रेस्क्यू किया है. जया ने खुलासा किया है कि एक शख्स ने बार-बार इस पिल्ले का बलात्कार किया. इसी के साथ एक्ट्रेस ने इस बात की भी जानकारी दी कि पुलिस ने मामला सामने आने के बाद FIR दर्ज तो कर ली, लेकिन इसके बावजूद अपराधी को छोड़ दिया गया है.

जया ने फूटा गुस्सा

वीडियो में जया भट्टाचार्य पपी को अपनी गोद में लेकर खड़ी नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस इस दौरान बेहद गुस्से में भी नजर आ रही हैं. यहां उन्होंने खुलासा करते हुए बताया, 'नायगांव के तिवारी गांव इलाके में डेढ़ महीने के पपी के साथ बार-बार बलात्कार हुआ. हमने एफआईआर दर्ज की, पुलिस ने उस शख्स को पकड़ लिया, लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहा भी कर दिया गया. अब हम इंतजार कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि इस पपी के लिए हम कैसे न्याय  ले सकते हैं.'

जया ने उठाया मुद्दे

जया का कहना है कि ये मामला सिर्फ इस पपी के बारे में नहीं है, बल्कि उन सभी लोगों और उन बच्चों के बारे में हैं जो इन बेजुबानों की तरह अपना दर्द बयां नहीं कर सकते, जो अभी सिर्फ कुछ महीनों के ही हैं और अपना बचाव खुद नहीं कर पाते.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

एक्ट्रेस ने कहा, 'हम जल्द से जल्द न्याय चाहते हैं. इससे पहले कि देश पूरी तरह से बर्बाद हो जाए.' बताया जा रहा है कि जया भट्टाचार्य ने ही कथित तौर पर पपी की जान बचाई है और उन्होंने ही सुनिश्चित भी किया कि  पिल्ले को सही उपचार भी मिले.

वायरल हुआ जया का वीडियो

अब सोशल मीडिया पर जया का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. कई आम लोगों के अलावा मशहूर सितारों ने भी जया के साथ मदद का हाथ बढ़ाया है. एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं उसके लिए एक सुरक्षित और प्यार भरा घर ढूंढने में मदद करना चाहूंगी.' इस पर जया ने जवाब देते हुए लिखा, 'बच्चा हमारी देखभाल है. फिलहाल वो शारीरिक तौर पर फिट नहीं है.'

ये भी पढ़ें- YRKKH 24 Dec Twist: अरमान का गुस्सा खुद पर ही उतारेगी अभीरा, उठाएगी ऐसा कदम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़