68th National Film Award Winners: अजय देवगन और सूर्या को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

68th National Film Award Winners: 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं का ऐलान कर दिया गया है. यहां देखिए अवॉर्ड हासिल करने वाले विनर्स की पूरी लिस्ट.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 22, 2022, 05:59 PM IST
  • अजय देवनग और सूर्या बेस्ट एक्टर रहे
  • 'तुलसीदास जूनियर' बनी बेस्ट फिल्म
68th National Film Award Winners: अजय देवगन और सूर्या को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: 68th National Film Awarsd Winners List: 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हासिल करने वाले विजेताओं का ऐलान कर दिया गया है. दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इन विनर्स की लिस्ट घोषित हुई है. इस बार एक्टर अजय देवगन को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया है. वहीं, तमिल फिल्म 'सूराराई पोट्रू' के लिए साउथ एक्टर सूर्या को भी बेस्ट एक्टर के तौर पर चुना गया है. आइए जानते हैं इस साल और किसे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया है.

बेस्ट एक्टर- अजय देवगन (तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर) और सूर्या (सोरारई पोटरू)
बेस्ट एक्ट्रेस- अपर्णा बालमुरली (सोरारई पोटरू)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- बीजू मेनन (अय्यप्पनम कोशियुम) 
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली (शिवरंजिनियम इनुम सिला पेंगलम)
बेस्ट हिन्दी फिल्म- तुलसीदास जूनियर (आशुतोष गोवारिकर) 
बेस्ट डायरेक्टर- केआर सचिदानंदन (मलयालम फिल्म एके अय्यप्पनम कोशियुम के लिए) 
बेस्ट पापुलर फिल्म- ताण्हाजी: द अनसंग वॉरियर 
बेस्ट फीचर फिल्म- सोरारई पोटरू (तमिल)  
बेस्ट गीतकार- मनोज मुन्तशिर (सायना) 
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- विशाल भारद्वाज (1232 किलोमीटर के लिए) 
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (गीत)- थमन एस (अला वैकुंठपुरमुलु) 
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड म्यूजिक)- जीवी प्रकाश (सोरारई पोटरू) 
बेस्ट तेलुगु फिल्म- कलर फोटो
बेस्ट मराठी फिल्म- गोष्ठा एका पैठानाची
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- डोलु
बेस्ट मलायलम फिल्म- थिंकड़युवा निश्चियम
बेस्ट तमिल फिल्म- शिवरंजिनियुम इनुम सिला पेंगलु
बेस्ट असामी फिल्म- ब्रिज
बेस्ट हरियाणवी फिल्म- दादा लखमी 
बेस्ट तुलु फिल्म-  जितिगे
बेस्ट नॉन-फीचर फिल्म- एना की गवाही (डांगी)
बेस्ट कोरियोग्राफर- संध्या राजू (नाट्यम, तेलुगु)
बेस्ट एक्शन एंड डायरेक्शन- राजशेखर, माफिया सासी और सुप्रीम सुंदर (ए.के.अयप्पन कोशियम) 
बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इस्यू- जस्टिस डिलेड बट डिलिवर्ड और थ्री सिस्टर्स को संयुक्त रूप से दिया जाता है. 
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- मध्य प्रदेश
बेस्ट बुक ऑन सिनेमा- द लॉन्गेस्ट किस- किश्वर देसाई इसके लेखक हैं. 
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली (विशेष उल्लेख)- उत्तराखंड और यूपी 
बेस्ट नरेशन 'वॉयस ओवर' अवॉर्ड-  शोभा थरूर श्रीनिवासन- फिल्म 'रैप्सोडी ऑफ रेन- मॉनसून ऑफ केरल' के लिए

ये भी पढ़ें- Shamshera Twitter Review: जानिए कैसी है फिल्म? लोगों ने दिए ऐसे रिव्यू

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़