नई दिल्लीः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने 68वें जन्मदिन पर सोमवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले ही पूरी तैयारी और दमखम के साथ लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पूर्व के अनुभव को ध्यान में रखकर उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी. उन्होंने कहा, 'मैं राजनीति से संन्यास नहीं लेने वाली हूं. आकाश आनंद मेरे उत्तराधिकारी हैं.'
VIDEO | "I want to clarify that our party (BSP) will go solo in the upcoming (2024) Lok Sabha polls. With the backing of people from backward community, Dalits, tribals and Muslims, we had formed a full majority government in UP in 2007, and that's why we have decided to contest… pic.twitter.com/oatnx167db
— Press Trust of India (@PTI_News) January 15, 2024
चुनाव को लेकर मायावती ने साफ की तस्वीर
बसपा के राज्य मुख्यालय पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मायावती ने कहा, 'चुनाव को लेकर यहां यह बात फिर से स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि हमारी पार्टी देश में जल्दी ही घोषित होने वाले लोकसभा के आम चुनाव में गरीबों, उपेक्षित वर्गों में से विशेषकर दलितों, आदिवासियों, अति पिछड़े वर्ग, मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोगों के बलबूते पर ही पूरी तैयारी व दमखम के साथ अकेले ही लड़ेगी.'
अकेले लड़कर यूपी में बनाई थी बसपा सरकार
उन्होंने जोर देते हुए कहा, 'इन्हीं के बलबूते पर ही हमने 2007 में आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अकेले ही चुनाव लड़कर अपनी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार भी बनाई थी. इसलिए पूर्व के अनुभव को ध्यान में रखकर हमारी पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी.'
मायावती ने बीजेपी सरकार पर भी साधा निशाना
मायावती ने इस दौरान अपनी चार बार की उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. साथ ही उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, 'बसपा ने चार बार की सरकार में सभी वर्गों के लिए काम किया. वर्तमान समय में कोई काम नहीं दिख रहा और मुफ्त में राशन देकर लोगों को गुलाम बनाया जा रहा है.'
ईवीएम में गड़बड़ी की खबरों से चिंतित
बसपा प्रमुख ने ईवीएम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'ईवीएम में मिल रही गड़बड़ी की खबरों से बीएसपी के लोग चिंतित हैं. ऐसे में पूरी ऊर्जा से पार्टी को मजबूत बनाना है. यदि पार्टी के लोग इन हालात का मुकाबला करके पूरी निष्ठा से लगे रहते हैं तो पार्टी मजबूत होगी.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.