UP Nikay Chunav Voting Phase 2 Live Updates: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान आज यानी गुरुवार को होगा. इस चरण में 9 मंडलों के 38 जिलों में वोटिंग होगी. इसमें 7 नगर निगम, 95 नगर पालिका, 267 नगर पंचायत पद और पार्षद सीटों पर वोटिंग होगी. 7 नगर निगम में मेयर के लिए 83 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, अलीगढ़, अयोध्या, शाहजहांपुर, कानपुर, कन्नौज, पीलीभीत और बरेली में मतदान होगा.
नगर निगमों में 581 पार्षद पद पर 3840 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए 969 कैंडिडेट और नगर पालिका के 2520 पार्षद सीटों के लिए 13315 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसी तरह 276 नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए 2942 कैंडिडेट अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, इन्हीं के 3459 सदस्य पदों के लिए 17997 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.