नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष एम. मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार की हत्या की कथित साजिश से संबंधित ऑडियो क्लिप की प्रामाणिकता का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी. बोम्मई ने यहां पत्रकारों कहा, 'मैं ऑडियो के बारे में नहीं जानता. इसकी जांच की जाएगी. हम इसे गंभीरता से लेंगे और इसकी जांच कराएंगे.'
सीएम बोम्मई के बयान के मायने समझिए..
कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी पार्टियों के बीच घमासान छिड़ा हुआ है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने का मुद्दा शामिल किया, तो हर तरफ कोहराम मच गया. बीजेपी ने इसे बजरंगबली से जोड़कर चुनाव के रुख को बदलने की कोशिश की. अब जब कांग्रेस ने खड़गे की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया तो बोम्मई ने अपने बयान के जरिए कई सारे इशारे किए हैं.
सीएम बोम्मई ने कांग्रेस को जांच का आश्वासन दिया, अब ये समझिए कि आखिर बोम्मई ऐसा क्यों कह रहा हैं. इसका सीधा मतलब ये है कि वो ये कहना चाहते हैं कि चुनाव के बार वो फिर से सत्ता में आ रहे हैं और सत्ता में आने के बाद इस आरोप की जांच कराएंगे. मतलब ये कांग्रेस पर उनका तीखा तंज है.
खड़गे और उनके परिवार की ‘हत्या’ की साजिश!
कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक उम्मीदवार पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके पूरे परिवार की ‘हत्या’ की साजिश रचने का आरोप लगाया. सुरजेवाला ने कलबुर्गी जिले की चित्तपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मणिकांत राठौड़ की एक कथित ऑडियो क्लिप भी साझा की, जिसमें वह कन्नड़ में कथित तौर पर यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि वह ‘खड़गे, उनकी पत्नी और बच्चों’ का सफाया कर देंगे.
हालांकि, राठौड़ ने सुरजेवाला द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा, 'यह सब झूठ है. वे कोई फर्जी ऑडियो क्लिप चला रहे हैं. कांग्रेस हार के डर से बेबुनियाद आरोप लगा रही है.'
गहलोत ने भाजपा व केंद्र सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्नाटक में भाजपा के एक प्रत्याशी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके पूरे परिवार की 'हत्या' की कथित तौर पर धमकी देने को लेकर केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार इस अमर्यादित आचरण पर चुप्पी कब तोड़ेगी? गहलोत ने इस बारे में कांग्रेस महासचिव एवं कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के ट्वीट को साझा करते हुए लिखा, 'परिवार का सफाया कर देंगे', कर्नाटक के भाजपा प्रत्याशी मणिकांत राठौड़ की ये आवाज़ ही भाजपा का असल चेहरा दिखा रही है.'
गहलोत ने कहा, 'चुनाव की हार की बौखलाहट और खड़गे जी की लोकप्रियता से भयभीत भाजपा ऐसे घृणित कृत्य करने पर उतारू है. सरकार इस अमर्यादित आचरण पर चुप्पी कब तोड़ेगी?'
कांग्रेस ने भाजपा उम्मीदवार पर लगाया आरोप
कांग्रेस महासचिव एवं कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक उम्मीदवार पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके पूरे परिवार की ‘हत्या’ की साजिश रचने का आरोप लगाया. सुरजेवाला ने कलबुर्गी जिले की चित्तपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मणिकांत राठौर की एक कथित ऑडियो क्लिप भी साझा की, जिसमें वह कन्नड़ में कथित तौर पर यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि वह ‘खड़गे, उनकी पत्नी और बच्चों’ का सफाया कर देंगे.
हालांकि, राठौर ने सुरजेवाला द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा, 'यह सब झूठ है. वे कोई फर्जी ऑडियो क्लिप चला रहे हैं. कांग्रेस हार के डर से बेबुनियाद आरोप लगा रही है.' सुरजेवाला ने बेंगलुरु में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं आपके सामने एक ऑडियो क्लिप चलाने जा रहा हूं, जिसमें भाजपा नेता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, उनकी पत्नी और उनके पूरे परिवार का सफाया करने के लिए उनकी हत्या की साजिश रचते हुए सुनाई दे रहे हैं. इससे ज्यादा गंभीर कुछ नहीं हो सकता.'
उन्होंने कहा, 'कर्नाटक के चुनाव में हत्या की साजिश को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. कोई भी राजनीतिक दल इससे ज्यादा निचले स्तर की बयानबाजी पर नहीं उतर सकता.' सुरजेवाला ने आरोप लगाया, 'कर्नाटक के लोगों द्वारा कांग्रेस पार्टी पर चारों तरफ से की जा रही आशीर्वाद की बौछार से भयभीत और राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की बुरी हार को लेकर आशंकित भाजपा नेता अब श्री मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या की साजिश रच रहे हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि चित्तपुर के भाजपा प्रत्याशी राठौर ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की आंखों का तारा हैं.’
(इनपुट- भाषा)
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.