YRKKH 1 Jan New Twist: अभीर को अधमरा छोड़ भागेगी विद्या, फिर बनेगी अभीरा-अरमान के बीच दीवार

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 1 January 2025 Episode Spoiler: आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीर आखिरकार अरमान को माफ देगा. वहीं, अभीर के कॉन्सर्ट से पहले विद्या के हाथों अभीर का एक बुरा एक्सीडेंट हो जाएगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 1, 2025, 09:12 PM IST
    • विद्या ने किया एक्सीडेंट
    • कॉन्सर्ट में पहुंचेगा अभीर?
YRKKH 1 Jan New Twist: अभीर को अधमरा छोड़ भागेगी विद्या, फिर बनेगी अभीरा-अरमान के बीच दीवार

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 1 January 2025 Episode Spoiler: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में लगातार नए ट्वीस्ट देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में फैंस भी इसके साथ बंधे हुए हैं. अब 2025 के पहले दिन बुधवार के एपिसोड की शुरुआत उस सीन के साथ होगी जब अभीर, अरमान को अपने शो की VIP टिकट्स देगा, क्योंकि अरमान ने अभीर को सबके सामने सपोर्ट किया और इसी कारण अभीर का मन उसके लिए पिघलने लगा है. दूसरी ओर मनीष, अभीर पर बुरी तरह भड़कता हुए दिखेगा. दरअसल, वह अभीर को स्मोक करते हुए देख लेगा और इसी वजह से वह अभीर पर काफी नाराज हो जाएगा.

विद्या को होगा गलती का पछतावा

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में आज के एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि मनीष जहां एक ओर अभीर पर स्मोक करने के लिए नाराज होगा, वहीं, वह अपने नातिन को सबक सिखाने के लिए खुद भी स्मोक करने की जिद्द करने लगेगा. इस दौरान बातों-बातों में अभीर उसके लिए चिंता जता देगा. अगले दिन विद्या, अभीर से माफी मांगने के लिए राजी हो जाएगी, लेकिन दादी-सा उसे लगातार ऐसा करने से रोकती रहेंगी. 

विद्या की कार से होगा अभीर का एक्सीडेंट

उधर, अभीर कॉन्सर्ट से पहले बाइक राइड के लिए निकल पड़ता है. इस दौरान विद्या भी खुद कार चलाते हुए मंदिर के लिए जाएगी. यहां कियारा अपने पागलपन में अभीर का पीछा करेगी. ऐसे में उससे बचने के लिए अभीर अपनी बाइक की स्पीड और तेज कर लेगा. उसी रास्ते से आ रही विद्या का ध्यान अपने फोन पर चला जाएगा और उसकी नजर कुछ सेकंड्स के लिए सड़क से हट जाएगी. तभी अभीर उसकी कार के सामने आ जाएगा और उसका बुरी एक्सीडेंट होगा.

अभीर को छोड़कर भागेगी विद्या

विद्या इस एक्सीडेंट से सहम जाती है. वह अभीर की मदद करने के लिए उसकी ओर बढ़ ही रही होती कि उसे पुलिस के सायरन की आवाज सुनाई देगी और वह बिना उसे बचाए डरकर वहां से भाग खड़ी होगी. यहां अभीर का एक्सीडेंट के बाद  सड़क पर खून से लतपत पड़ा होगा और वहां कॉन्सर्ट में अभीर के चाहने वाले उसका इंतजार करते रह जाएंगे. इस कॉन्सर्ट के दौरान ही अरमान हजारों लोगों की भीड़ के बीच अभीरा को प्रपोज भी करने वाला होता है, लेकिन विद्या की वजह से फिर एक बार दोनों का मिलन नहीं हो पाएगा.

ये भी पढ़ें- Diljit Dosanjh पर फिर मंडराया खतरा, अब किस वजह से नए पचड़ों में फंसे सिंगर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़