लोकसभा चुनाव के लिए क्या है अखिलेश यादव का प्लान? थर्ड फ्रंट है बहाना...!

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने थर्ड फ्रंट की राजनीति का हिस्सा बनने के लिए तैयारी कर रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 19, 2023, 11:40 AM IST
  • थर्ड फ्रंट के बहाने अपनी भूमिका तलाशने में जुटे अखिलेश
  • अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर की ये तैयारी
लोकसभा चुनाव के लिए क्या है अखिलेश यादव का प्लान? थर्ड फ्रंट है बहाना...!

नई दिल्ली: मैनपुरी चुनाव जीतने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अब लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर 'थर्ड फ्रंट' की राजनीति का हिस्सा बनने को तैयार हैं. भाजपा के खिलाफ रहने वाले सपा प्रमुख इन दिनों कांग्रेस से भी दूरी बनाकर तीसरे मोर्चे की कवायद में लगे हैं. इसके जरिए वह अपनी भूमिका भी तलाशने में लगे हैं.

2024 के लिए अखिलेश यादव कर रहे अलग तैयारी
राजनीतिक जानकारों की मानें तो अखिलेश यादव केंद्रीय राजनीति में अपनी छवि बनाने में जुटे हैं. वह न सिर्फ विभिन्न राज्यों में पार्टी उम्मीदवार उतार रहे हैं, बल्कि गैर भाजपाई पार्टियों के आयोजन में भी हिस्सा ले रहे हैं. तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात की यात्रा के बाद कोलकाता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को इसी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.

अखिलेश यूपी के दौरे के साथ बीच बीच में दिल्ली जाकर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिल रहे हैं. इसके पहले उन्होंने तेलंगाना जाकर वहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन और सीपीआई के डी. राजा के साथ एकजुटता का संदेश दिया था.

देश के अलग-अलग हिस्सों में जा रहे हैं अखिलेश
राजनीतिक पंडितों की मानें तो कुछ दिन पूर्व वह तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचे थे, जहां उन्होंने सीएम एमके स्टालिन के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. बीते 11 मार्च को अखिलेश यादव गुजरात पहुंचे थे, यहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह बघेला से मुलाकात की थी. अब अखिलेश यादव 17 से 19 मार्च तक पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. यहां सपा का राष्ट्रीय सम्मेलन हो रहा है. अखिलेश यादव पश्चिम बंगाल में सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के सहारे विपक्षी दलों में एकता का पैगाम भी देंगे.

सपा मुखिया अखिलेश ने कोलकाता में कहा है कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है, वह अपनी भूमिका खुद तय करेगी. लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, तेलंगाना, तमिलनाडु और बिहार के मुख्यमंत्री चाहते हैं कि एक ऐसा प्लेटफार्म बने जिसके जरिए भाजपा का मुकबला किया जा सके.

मुलायम सिंह के बाद अखिलेश के कंधों पर है बड़ी जिम्मेदारी
समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि अखिलेश यादव केंद्रीय राजनीति में अपने को फिट करने की कवायद कर रहे हैं. नेता जी के न रहने के बाद अपनी पार्टी को राष्ट्रीय राजनीति में आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी इन्हीं के कंधो पर आ गई है. इसलिए वह विपक्षी एका बनाने में जुटे हुए हैं. गैर भाजपाई दलों ने जिस प्रकार से सीबीआई, ईडी को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है, सपा भी अपनी रणनीति बना रही है. सपा के नेता कहते हैं कि सपा मुखिया अपनी पार्टी को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने और नई पीढ़ी के नेताओं को आगे बढ़ाने के प्लान पर काम कर रहे हैं.

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाक्टर आशुतोष वर्मा कहते हैं कि जिस तरह से पूरे देश में सरकारी संस्थाएं हैं उनका निजीकरण हो रहा है. संवैधानिक संस्थाओं को सरकारीकरण कर विपक्षी दलों को परेशान किया जा रहा है. विपक्ष को जोड़ने के लिए अखिलेश आगे आए हैं. वह पिछले चार माह से इस कवायद में लगे हैं. विपक्ष में एकता की धुरी सिर्फ अखिलेश यादव ही बन सकते हैं.

यूपी में क्या सपा-भाजपा के बीच होगी सीधी लड़ाई?
वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक रतनमणि लाल कहते हैं कि अखिलेश यादव के सामने इस समय दोहरे अवसर हैं, एक तो यूपी के अंदर और दूसरा देश में. यूपी में अपने को भाजपा के लिए अकेला चैलेंजर मानते हैं. इसी कारण उन्होंने बसपा से भी रार मोल ली है. कांग्रेस पर भी निशाना साधते रहते हैं. यूपी में 80 लोकसभा सीटे हैं. यहां पर सपा अपने को भाजपा के खिलाफ अकेले मजबूती से लड़ने के दावे के हिसाब से वह राष्ट्रीय राजनीति में दांव खेल रहे हैं. राष्ट्रीय राजनीति में कांग्रेस का साथ देने के लिए कई पार्टियां तैयार नहीं.

अखिलेश ने अपने लिए सारे ऑप्शन खोल रखे हैं. अडानी के मुद्दे में वह कांग्रेस के साथ तो मानव श्रृंखला बनाते हैं, लेकिन राहुल गांधी के मामले में चुप हैं. वह अभी अपने को तौल रहे हैं. इस समय काफी विपक्षी दल सीबीआई और ईडी के चक्कर में फंसे हैं. अखिलेश यादव को क्लीन चिट मिल गई है. वह बेदाग छवि प्रस्तुत कर सकते हैं. तीसरे मोर्चे में बड़ी दावेदारी के लिए वह जमीन टटोल रहे हैं. क्योंकि ममता और चंद्रशेखर कांग्रेस के विरोधी हैं जबकि डीएमके औरआरजेडी कांग्रेस के साथ हमेशा रहे हैं. वह कांग्रेस के साथ और इसके बैगर बनने वाले गठबंधन में अपनी संभावना देख रहे हैं.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी कहते हैं कि 2012 के बाद से कई प्रयोग कर चुके हैं, लेकिन वह सफल नहीं हुए है. पहले वह कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़े. फिर सपा बसपा एक हो गए. लेकिन भाजपा को हरा नहीं पाए. जनता ने इन्हें पूरी तरह से नकार दिया है. अब यह चाहे जितनी एकता बनाएं यह सफल नहीं होंगे.

इसे भी पढ़ें- उत्तर कोरिया ने फिर की गुस्ताखी, जापान का दावा- समुद्र में दागी गई मिसाइल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़