Vastu Tips: भूलकर भी न करें वास्तु से जुड़ी ये गलतियां, भारी कर्ज में डूब जाएंगे आप

Vastu Tips to Save from Debt: वास्तु शास्त्र में बताई गई ये गलतियां भारी पड़ सकती हैं। इस तरह की गलतियों से आर्थिक नुकसान हो सकता है. इसके प्रभाव से व्यक्ति कर्ज लेने के लिए मजबूर हो जाता है। इसलिए इन गलतियों को तुरंत ठीक करें।

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 12, 2022, 08:08 AM IST
  • घर के प्रवेश द्वार पर न रखें कूड़ेदान
  • सोने से पहले करें किचन की सफाई
Vastu Tips: भूलकर भी न करें वास्तु से जुड़ी ये गलतियां, भारी कर्ज में डूब जाएंगे आप

नई दिल्ली. Vastu Tips to Save from Debt कभी कभी एक साधारण सी चूक आपका बहुत बड़ा नुकसान कर सकती है. लेकिन जब ये गलतियां वास्तु से संबंधित होती हैं तो व्यक्ति के भाग्य पर असर डालती हैं और उसे भारी कर्ज में के बोझ तले डूबा देती हैं. वास्तु दोष की वजह से ऐसी स्थिति बन सकती है कि किसी अमीर से अमीर शख्स को भी कर्ज लेने को मजबूर होना पड़ जाता है.

अच्छा और बुरा समय जीवन का हिस्सा है, लेकिन कुछ संकट ऐसे होते हैं कि उनके नुकसान की भरपाई लंबे समय तक नहीं की जा सकती है. कर्ज में डूबना भी एक ऐसा ही संकट है. कई बार लोगों के लिए कर्ज से उबरना आसान नहीं है. कई बार व्यक्ति का पूरा जीवन कर्ज चुकाने में ही बीत जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार वास्तु से जुड़ी कुछ गलतियां व्यक्ति को कर्ज के बोझ तले दबा देती हैं. आईए जानते हैं कि ये गलतियां कौन सी हैं.

प्रवेश द्वार पर न रखें कूड़ेदान
कभी भी बाहर या अपने घर के प्रवेश द्वार पर कूड़ेदान न रखें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इसलिए घर के मुख्य द्वार को हमेशा साफ सुथरा रखें.

बिस्तर पर खाना खेने से बचें
बहुत से लोग अपने बिस्तर पर खाना खाते हैं. वास्तु शास्त्र में इसकी सख्त मनाही है. यह गलती व्यक्ति को गरीब बना देती है.

किचन में गंदे बर्तन न रखें
रात के समय किचन में कभी भी गंदे बर्तन न छोड़ें. अगर आप किसी वजह से रात में इन्हें नहीं धो पा रहे हैं तो इन्हें किचन में न रखें. हमेशा रात को सोने से पहले किचन की सफाई जरूर करें. नहीं तो जीवन में हमेशा आर्थिक समस्या बनी रहेगी.

शाम को न दें ये चीजें
शाम के समय कभी भी किसी को दूध, दही या नमक दान में न दें. यह आर्थिक स्थिति के लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकती है.

यह भी पढ़िए- इन राशियों के भाई-बहन में होता है सबसे ज्यादा झगड़ा, ये तीन उपाय बढ़ाएंगे प्रेम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़