Solar Eclipse 2023: इस तारीख को है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, क्या इस दिन आ सकते हैं बाढ़ और भूकंप?

Solar Eclipse 2023: इस महीने साल का आखिरी सूर्य ग्रहण है. ग्रहण वाले दिन बड़ी प्राकृतिक आपदाएं आ सकती हैं. हालांकि, इनसे अधिक नुकसान नहीं होगा.

Written by - Dr. Anish Vyas | Last Updated : Oct 11, 2023, 08:08 AM IST
  • भारत में नहीं दिखेगा ग्रहण
  • सूतक काल मानी नहीं होगा
Solar Eclipse 2023: इस तारीख को है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, क्या इस दिन आ सकते हैं बाढ़ और भूकंप?

नई दिल्ली: Solar Eclipse 2023: इस साल का आखिरी और दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 को लगेगा. इस दिन शनिवार है, ग्रहण रात में 8:34 बजे से शुरू होकर रात्रि 2:25 पर समाप्त होगा. इस ग्रहण को कंकणाकृती सूर्य ग्रहण कहा जाता है, यह अश्विन माह की अमावस्या तिथि पर ही लगता है. पहला सूर्य ग्रहण अप्रैल माह में लगा था. 

क्या होता है सूर्य ग्रहण
जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है तो सूरज की रोशनी धरती तक नहीं पहुंच पाती. इसे ही सूर्य ग्रहण नाम दिया गया है.

कहां-कहां दिखाई देगा ग्रहण
यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा. दूसरा सूर्यग्रहण दक्षिण अमेरिका के क्षेत्रों को छोड़कर उत्तरी अमेरिका, कनाडा, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, कोलंबिया, क्यूबा, बारबाडोस, पेरु, उरुग्वे, एंटीगुआ, ग्वाटेमाला, मैक्सिको, अर्जेटीना, वेनेजुएला, जमैका, हैती, पराग्वे, ब्राजील, डोमिनिका, बहामास, आदि जगहों पर दिखाई देगा. 

प्राकृतिक आपदाओं की बड़ी आशंका
ग्रहण की वजह से प्राकृतिक आपदाओं का समय से ज्यादा प्रकोप देखने को मिलेगा. इसमें भूकंप, बाढ़, सुनामी, विमान हादसा जैसी घटनाएं हो सकती हैं. हालांकि, प्राकृतिक आपदा में जनहानि कम ही होने की संभावना है. फिल्म या राजनीति के क्षेत्र से भी जुड़ा दुखद समाचार प्राप्त हो सकता है. पूरे विश्व में सीमा पर तनाव शुरू हो जाएगा. देश में आंदोलन, हिंसा, धरना प्रदर्शन हड़ताल, बैंक घोटाले जैसी नकारात्मक चीजें घर कर लेंगी.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- Vastu Tips For Home: ये 5 बातें जाने बिना न खरीदें घर, खुशहाली और समृद्धी के लिए है जरूरी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़