नई दिल्ली: Sunday Jyotish Upaay: रविवार के दिन भगवान सूर्य की साधना-आराधना करने पर शीघ्र ही उनकी कृपा प्राप्त होती है. रविवार के दिन भक्ति भाव से किए गए पूजन से प्रसन्न होकर प्रत्यक्ष देवता सूर्यदेव अपने भक्तों को आरोग्य का आशीर्वाद प्रदान करते हैं. आपको सूर्यदेव की आराधना और उन्हें अर्घ्य देते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.
प्राप्त होगा मान-सम्मान, धन-यश
जीवन में सुख-समृद्धि, धन-संपत्ति और शत्रुओं से सुरक्षा के लिए रविवार का व्रत सर्वश्रेष्ठ है. रविवार का व्रत करने व कथा सुनने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. मान-सम्मान, धन-यश तथा उत्तम स्वास्थ्य मिलता है.
इस दिन सूर्य को जल अर्पित करने, मंत्रों का जाप करने और सूर्य को नमस्कार करने से बल, बुद्धि, ज्ञान, वैभव और पराक्रम की प्राप्ति होती है. रविवार का व्रत किसी भी ग्रह की शांति के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. नवग्रहों के राजा सूर्यदेव की पूजा का बहुत महत्व है.
रविवार को नमक का त्याग करना चाहिए
जिनकी कुंडली में सूर्य कमजोर है. उन्हें रविवार का व्रत रखना चाहिए और नमक का त्याग करना चाहिए.
सूर्य को जल देने के बाद ऊं आदित्याय नमः मंत्र या ऊं घृणि सूर्याय नमः मंत्र का जाप करने से विशेष लाभ होता है.
सूर्य अर्घ्य देने की विधि
सर्वप्रथम प्रात: काल सूर्योदय से पूर्व शुद्ध होकर स्नान करें.
तत्पश्चात उदित होते सूर्य के समक्ष आसन लगाए.
आसन पर खड़े होकर तांबे के पात्र में पवित्र जल लें.
उस जल में मिश्री, चावल भी मिलाएं.
सूर्य को अर्घ्य देते समय आपके दोनों हाथ सिर से ऊपर रखने चाहिए. इतना ही नहीं सूर्य देव को जल चढ़ाने से नवग्रह की कृपा भी प्राप्त होती है. लाल कपड़े पहनकर सूर्य देव को जल देना ज्यादा शुभ माना गया है.
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang: गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए आज करें ये कार्य, पंचांग में जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.