Mahashivratri 2023 Date हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि को बेहद हमत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है. शिवरात्रि शिव और शक्ति के मिलन का महापर्व है. फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. मावन्यता है कि इस दिन व्रत रखने और भागवान भोलेनाथ की पूजा करने से सभी मनोकानाए पूरी होती है.
इस साल महाशिवरात्रि 18 फरवरी 2023 को मनाई जाएगी. द्रिक पंचांग के अनुसार चतुर्दशी तिथि 18 फरवरी को रात 08 बजकर 02 मिनट से शुरू होगी और 19 फरवरी 2023 को शाम 04 बजकर 18 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. शिवरात्रि पारण का समय सुबह 06 बजकर 57 मिनट से दोपहर 03:25 बजे तक है.
महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त (Mahashivratri 2023 Shubh Muhurat)
शिवरात्रि प्रथम प्रहर पूजा मुहूर्त- सुबह 06:14 से सुबह 09:25 तक
शिवरात्रि द्वितीय प्रहर पूजा का समय - सुबह 09:25 से दोपहर 12:36 तक
शिवरात्रि तृतीय प्रहर पूजा मुहूर्त - दोपहर 12:36 से 03:46 तक
शिवरात्रि चौथा प्रहर पूजा मुहूर्त - दोपहर 03:46 से शाम 06:57 तक
महाशिवरात्रि की पूजा विधि (Mahashivratri 2023 Puja Vidhi)
मिट्टी के बर्तन में पानी या दूध भरकर रखें. इसमें कुछ बेलपत्र, धतूरा, चावल आदि डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. अगर आसपास शिव मंदिर नहीं है तो घर में मिट्टी से शिवलिंग बनाकर पूजा करनी चाहिए. इस दिन शिव पुराण का पाठ करना चाहिए और महामृत्युंजय या शिव के 5 अक्षर वाले मंत्र ओम नमः शिवाय का जाप करना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)
यह भी पढ़िए- Daily Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, किसको होगा धन लाभ और किसको नुकसान?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप