नई दिल्ली. ज्योतिष के अनुसार मनुष्य के जीवन में नवग्रहों का बहुत प्रभाव पड़ता है. ग्रहों की शुभता जहां उसके लिए वरदान साबित होती है और उसे जीवन में सब कुछ आसानी से मिलता चला जाता है तो वहीं कुंडली में ग्रहों से जुड़े दोष उसके जीवन की दिशा ही बदल देते हैं. उसे जीवन में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
यदि आप भी इन दिनों किसी ग्रह के दोष से दिक्कत में चल रहे हैं तो आज नवग्रहों से जुड़े इन उपायों को करके चमत्कारिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
सूर्य का उपाय
यदि आपकी कुंडली में सूर्यदेव अशुभ फल प्रदान कर रहे हैं तो आपको प्रतिदिन हरिवंश पुराण पढ़ना चाहिए और 43 दिनों तक लगातार सूर्यदेव को मीठा डालकर अर्घ्य देना चाहिए. साथ ही यदि संभव हो तो बंदरों को गुड़ खिलाना चाहिए.
चंद्र का उपाय
यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा अशुभ फल दे रहा हो और आप उससे पीड़ित चल रहे हों तो आपको अपनी माता की प्रतिदिन खूब सेवा करनी चाहिए. साथ ही प्रतिदिन गंगाजल का सेवन करना चाहिए. चंद्रमा की शुभता पाने के लिए गंगा स्नान, शिव पूजन एवं सोमवार का व्रत रखें.
मंगल का उपाय
यदि आपकी कुंडली में मंगल अमंगल कर रहा हो तो आपको मीठी रोटी तंदूर में लगाकर के कुत्तों को खाने के लिए देना चाहिए. प्रतिदिन गायत्री पाठ करें और हनुमान जी की पूजा के दौरान उन्हें सिंदूर चढ़ाएं. खाने में सौंफ मिश्री का विशेष रूप से प्रयोग करें.
बुध का उपाय
यदि आपकी कुंडली में बुध अशुभ फल दे रहा हो तो आप सबसे पहले अपने घर के खराब चल रहे रेडियो, टीवी, घड़ी, और संगीत से जुड़े वाद्य यंत्र को तुरंत ठीक कराएं. साथ ही माता दुर्गा की प्रतिदिन पूजा करें एवं कन्याओं का पैर छूकर आशीर्वाद लें. किन्नरों को श्रृंगार की वस्तु बुधवार के दिन भेंट करें और साथ में कुछ दक्षिणा भी दें.
बृहस्पति का उपाय
यदि आपकी कुंडली में देवगुरु बृहस्पति अशुभ फल दे रहे हों तो आप प्रतिदिन विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें. साथ ही पूजा के दौरान अपने माथे पर केसर का तिलक लगाएं. यदि केसर न मिले तो हल्दी का तिलक लगा सकते हैं.
शुक्र का उपाय
यदि आपके कुंडली में शुक्र ग्रह अशुभ फल दे रहे हों तो तो आपको कभी भी जले-कटे या फटे हुए कपड़े नहीं पहनने चाहिए. साथ ही प्रतिदिन माता लक्ष्मी और गाय का पूजन करना चाहिए. यदि संभव हो तो शुक्रवार के दिन घी, दही, आलू, कपूर आदि का दान करना चाहिए.
शनि का उपाय
यदि आपकी कुंडली में शनि ने सनसनी फैला रखी हो तो आपको सबसे पहले मांस-मंदिरा आदि का सेवन बंद कर देना चाहिए. साथ ही प्रतिदिन भगवान भैरव का पूजन करना चाहिए. शनि की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाएं और पीपल की पूजा करें.
राहु का उपाय
यदि आपकी कुंडली में राहु रोड़े अटकाने का काम कर रहा हो तो आपको अपने पास चांदी का एक चौकोर टुकड़ा हमेशा अपनी जेब में रखना चाहिए. मूली का दान करें और पक्षियों को सतनजा डालें.
केतु का उपाय
यदि आपके कुंडली में केतु तमाम तरह के कष्टों का कारण बन रहा हो तो आपको प्रतिदिन भगवान गणेश जी की पूजा करनी चाहिए. विशेष रूप से गणपति की मूर्ति पर स्वास्तिक के निशान वाली लाल झंडी चढ़ाएं. संभव हो तो काले-सफेद कुत्ते को खाने की चीजें दें अथवा काले रंग का कंबल किसी गरीब आदमी को दान में दें.
यह भी पढ़िए- Ank Jyotish 3 November: इन लोगों पर चढ़ सकता है कर्ज, घर भी पड़ सकता है बेचना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.