Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती पर इस खास मुहूर्त में करें बजरंगबली की पूजा, जानें विधि और नियम

Hanuman Jayanti 2023: आज हनुमान जयंती है. यह हिंदू धर्म का बेहद महत्वपूर्ण त्योहार है. इस दिन बजरंगबली की पूजा से सभी प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिलता है. हनुमान जयंती हिंदू चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है.

Written by - Manish Pandey | Last Updated : Apr 6, 2023, 10:04 AM IST
  • हनुमान जयंती का त्योहार आज
  • इस मुहूर्त में करें भगवान की पूजा
Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती पर इस खास मुहूर्त में करें बजरंगबली की पूजा, जानें विधि और नियम

Hanuman Jayanti 2023: आज हनुमान जयंती है. यह हिंदू धर्म का बेहद महत्वपूर्ण त्योहार है. इस दिन बजरंगबली की पूजा से सभी प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिलता है. हनुमान जयंती हिंदू चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है. इस बार हनुमान जयंती का त्योहार 6 अप्रैल को गुरुवार के दिन मनाया जा रहा है. हनुमान जयंती पर बजरंगबली की पूजा-अर्चना से बड़े से बड़ा संकट दूर हो जाता है.

हनुमान जयंती 2023: शुभ मुहूर्त
इस दिन पूजा की शुभ अवधि यानी पूर्णिमा तिथि 5 अप्रैल 2023 को सुबह 9:19 बजे से शुरू होकर 6 अप्रैल 2023 को सुबह 10:04 बजे तक रहेगी.

हनुमान जयंती 2023 का महत्व
भगवान हनुमान अपने भक्तों के कष्टों को शीघ्र दूर करने के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा प्रेत बाधा दूर करने के लिए भी बजरंगबली की पूजा की जाती है. इसके अलावा इस दिन महाभारत और रामायण के अंशों का पाठ करना भी शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से आपको भगवान हनुमान के साथ-साथ भगवान राम की भी कृपा प्राप्त होगी.

हनुमान जयंती 2023: पूजा विधि
हनुमान जयंती 2023 के दिन एक साफ लाल कपड़ा बिछाकर उस पर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करें.
भगवान हनुमान की मूर्ति के माथे पर सिंदूर लगाएं.
अगरबत्ती और मिट्टी का दीपक जलाएं.
भगवान हनुमान की मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराएं.
अब हाथ में जल लेकर हनुमान जी से प्रार्थना करें.
पूजा करने के बाद उन्हें फूल, सुपारी, चावल और गुड़ अर्पित करें.
भगवान को मिठाई और केले का भोग लगाएं.
पूजा के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

यह भी पढ़िए- Hanuman Jayanti: शनि के प्रकोप से बचने के लिए हनुमान जयंती पर करें ये रामबाण उपाय, दूर होंगे सभी दोष

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़