नई दिल्ली. क्या आप भी गली के कुत्तों से परेशान हैं? क्या आपकी भी गाड़ी के साथ कुत्ता ये काम करता है. क्या कुत्तों की इन हरकतों से घबरा जाते हैं आप? तो आज हम आपको बता रहे हैं कि कुत्तों की इन हरकतों से आपको फायदा होगा या नुकसान. जानें क्या कहते हैं आचार्य विक्रमादित्य-
क्या आप भी बहुत जल्द अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं?
अगर आप पूरी मेहनत करते हैं लेकिन कामयाबी की चौखट तक पहुंचने से पहले ही व्यथित हो जाते हैं. तो आपकी कुण्डली में शनि दशम में है. बहुत मेहनत करते हैं और लक्ष्य प्राप्ति मेहनत से ही प्राप्त होती है. ऐसे में उससे पहले आप ना भटकें उसके लिए ये उपाय नोट करें. आप हर चतुर्थी का व्रत रखें. गणेश जी को सिंदूर समर्पित करे. अपने गुरु और इष्ट की उपासना करना भी आपके लिए अतिलाभदायक होगा.
क्या आपके साथ भी घटती है यह घटना? जानें- फायदा या नुकसान
अक्सर ऐसा होता है कि जब आप घर से निकल रहे होते हैं तो उसके पहले कुत्ता उनके वाहन पर सू-सू पर देता है. इसका अर्थ यह है कि यह बहुत शुभ माना जाता है. अगर कुत्ता ऐसा कर रहा है तो इससे आपको लाभ होने वाला है.
क्या आप भी जिसे भला करते हैं वह आपके साथ करता है धोखा
अगर आप लोगों को पहचानने में गलती करते हैं जिसकी वजह से आप जिसका भला करते हैं वो ही बाद में विरोध में आ जाता है. अक्सर जिसका आप भला करते हैं वही पीठ पीछे बुराई में जुट जाता है. तो जान लें आप आपकी मेष राशि में शनि विराजमान है और मेष राशि में शनि नीच के हो जाते हैं. यही कारण है कि आप लोगों को पहचाने में गलती कर बैठते हैं.
पके साथ ‘कर भला सो हो भला’ वाली कहावत फिट नहीं बैठती. जिन जिन पाठकों के साथ ये समस्या है वो ये खास उपाय नोट कर लें. आप हर शनिवार शनि का दान लेने वाले को सरसों का तेल एक रुपये का सिक्का डालकर दान करें. शनि मंदिर में सवा किलो या सवा सो ग्राम साबुत उड़द अर्पित करें. ऐसा करने से आप शनि के बुरे प्रभावों से बचने में सक्षम हो पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang: आज है रंभा तीज व्रत, पंचांग में जानिए आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.