पंचांग 8 अक्टूबरः किन बातों पर इशारा करती हैं आपकी आदतें? जानें शनिवार का शुभ मुहूर्त, राहुकाल

Daily Panchang: आज दिन शनिवार और तारीख 8 अक्टूबर है. हिंदू पंचांग के अनुसार, आज आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. आज महत्वपूर्ण योग और नक्षत्र क्या है, शुभ मुहूर्त कब है, जब नया काम शुरू किया जा सकता है और राहु काल का वक्त कब है, जब कोई भी काम शुरू करने से बचना चाहिए, इन सभी बातों के बारे में बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्यः

Written by - Acharya Vikramaditya | Last Updated : Oct 8, 2022, 07:50 AM IST
  • जानिए आज का पंचांग
  • जानें आज का राहुकाल
पंचांग 8 अक्टूबरः किन बातों पर इशारा करती हैं आपकी आदतें? जानें शनिवार का शुभ मुहूर्त, राहुकाल

नई दिल्ली: Daily Panchang: आज दिन शनिवार और तारीख 8 अक्टूबर है. हिंदू पंचांग के अनुसार, आज आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. आज महत्वपूर्ण योग और नक्षत्र क्या है, शुभ मुहूर्त कब है, जब नया काम शुरू किया जा सकता है और राहु काल का वक्त कब है, जब कोई भी काम शुरू करने से बचना चाहिए, इन सभी बातों के बारे में बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्यः

साथ ही आचार्य से आज के पंचांग में व्रत और त्योहार, गुप्त मनोकामना पूरी करने के उपाय व भविष्यवाणी के बारे में भी जानिए.

आज का पंचांग

आश्विन - शुक्ल पक्ष - चतुर्दशी तिथि 03.42 बजे तक, इसके उपरांत पूर्णिमा तिथि - शनिवार
नक्षत्र- पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र
महत्वपूर्ण योग- वृद्धि योग
चन्द्रमा का कुंभ के उपरांत मीन राशि पर संचरण
आज का शुभ मुहूर्त- 11.51 बजे से 12.37 बजे तक
राहु काल- 09.19 बजे से 10.46 बजे तक

त्योहार-  शाकुम्भरी दर्शन

शास्त्रों के मुताबिक शनि का अप्रसन्न होने का अर्थ है मुसीबतों का मार्ग खुलना, लेकिन कैसे जानें कि शनि आपसे प्रसन्न हैं या अप्रसन्न? आपको जानकर हैरानी होगी कि रोजाना जीवन में आपकी कुछ आदतों से पता चलता है कि शनि भगवान आप पर प्रसन्न हैं. कुछ ऐसी आदतें हैं जो इस बात का इशारा करती हैं कि शनि की कृपा आप पर अभी है और उनकी कृपा से आप आगे के जीवन में धन-समृद्धि सफलता पाएंगे.

अगर ये आदतें बिगड़ने लगें तो समझें कि निकट भविष्य में आप शनि के कोप का भाजन बन सकते हैं और आपको मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.

गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए क्या करें?
एक छोटे से मिट्टी के पात्र में तीस ग्राम शहद और 3 मुट्ठी साबूत चावल को डालकर सांयकाल काल के बाद पीपल अथवा वट्वृक्ष की जड़ के एक मनोकामना का स्मरण करते हुए दबा दीजिए. वापस लौटते समय मुड़कर नहीं देखना है.

आज की भविष्यवाणी
धातु की वस्तुओं के दामों में तेजी आयेगी. विशेषकर सोना, चांदी, और तांबे के दाम में भारी उछाल देखें जायेंगे.

यह भी पढ़िए-  Aaj Ka Rashifal: कर्क के लिए शुभ समाचार लाएगा 8 अक्टूबर का दिन, जानें अपनी-अपनी राशि का हाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़